1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापान में ढही सबसे बड़ी सुरंग

२ दिसम्बर २०१२

जापान में हाईवे पर बनी सुरंग का एक हिस्सा टूट गया. इस दौरान टनल में कई कारें थीं. कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई गाड़ियां टनल में दबी हुई हैं.

https://p.dw.com/p/16uMq
तस्वीर: AP

यामानाशी प्रिफेक्चर की पुलिस ने बताया कि "अंदर जली हुई कुछ लाशें हैं. कई गाड़ियां भी इस टनल में दब गई हैं. हम टनल में जाकर मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी हम नहीं बता सकते कि अंदर से हम लोगों को कब निकाल सकेंगे."

कार में सवार लोग गिरते हुए मलबे से किसी तरह बच कर भागे. 30 साल के एक व्यक्ति ने कहा, "मैं टनल में जा रहा था कि अचानक छत से सीमेंट का बड़ा टुकड़ा गिरा. मैंने एक दबी हुई कार में आग लगती देखी. मैंने अपनी कार छोड़ी और एक घंटा चलते हुए टनल से बाहर आया."

सरकारी टीवी और रेडियो चैनल एनएचके के एक रिपोर्टर ने बताया कि वह इस टनल से गुजर रहे थे कि उनके आस पास का हिस्सा गिरना शुरू हुआ. "थोड़ी देर हो गई, सीमेंट के हिस्से मेरी कार की छत पर गिर रहे थे. मैंने कार को तेज चलाया और किसी तरह बाहर निकला. फिर जब मैंने देखा तो पाया कि कार की आधी छत टूट चुकी थी."

Tunnel Sasago Einsturz Japan
सासोगो में गिरा टनल का हिस्सातस्वीर: AP

सात लोग लापता बताए जा रहे हैं. 100 मीटर लंबी टनल का हिस्सा जापान के सासोगो में गिर गया. यह टनल कुल 4.3 किलोमीटर लंबी है और राजधानी टोक्यो को पश्चिमी और मध्य जापान से जोड़ने वाला मुख्य हाईवे का हिस्सा है.

जापान के सरकारी टीवी चैनल एनएचके में देखा जा सकता था कि दुर्घटना स्थल पर कई एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां टनल के एक सिरे पर खड़ी हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला टूटी कार के हिस्से से निकलने में सफल हुई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं एनएचके के मुताबिक दो अन्य महिलाओं को भी बचाया गया लेकिन उनकी हालत के बारे में कोई समाचार नहीं है. फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने बताया, "धुएं के कारण अंदर तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है. सुरंग से धुआं निकलने की प्रणाली काम नहीं कर रही और हम एक मीटर भी आगे नहीं देख सकते. "

1996 में उत्तरी जापान की होक्काइदो सुरंग गिर गई थी जिसमें कार और बस के दब जाने के कारण 20 लोग मारे गए थे.

एएम/एमजे (एएफपी, डीपीए)