1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापान में बनी बिजली वाली पेन

आरपी/एमजे१ अगस्त २०१६

यह पेन कागज पर भी करंट दौड़ा देती है. जापानी कंपनी की इजाद की गई इस पेन में बिजली वाली स्याही भरी होती है. देखिए.

https://p.dw.com/p/1JZh2
Netzwerk aufbauen Symbolbild
तस्वीर: Fotolia

जापानी कंपनी एजिक ने एक ऐसी पेन बनाई है जिससे कागज पर लकीरें खींचें, तो उसमें भी बिजली दौड़ने लगेगी. यह कागज भी खास तरह का होता है. एजिक कंपनी यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो का ही वेंचर स्पिन ऑफ है. इस पेन में जिस खास कंडक्टिव इंक का इस्तेमाल होता है वह एजिक ने नहीं बनाई है. इस इंक में सिल्वर कंडक्टिव नैनो कण होते हैं, जो खास पेपर पर सर्किट के रूप में चलाते ही उसमें बिजली दौड़ जाती है. इसका इस्तेमाल कर कोई भी आसानी से बिजली के सर्किट बना सकता है.

इस इंक को मिटाने वाला एक इरेजर भी बनाया गया है. इसकी मदद से इंक को कागज पर पेंसिल से लिखे किसी अक्षर की तरह मिटाया जा सकता है और इससे वहां कि इलेक्ट्रिक सर्किट टूट जाती है. इस कंपनी के एजिक सर्किट मार्कर पेन का इस्तेमाल फिलहाल बच्चों को इसकी प्रति आकर्षित करने, विज्ञापनों और कला आयोजनों में होने लगा है.