1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जाम हो जाएगा जीपीएस

ओंकार सिंह जनौटी८ जून २०१६

अमेरिका एक रहस्यमयी परीक्षण कर रहा है. एक्सपेरिमेंट सैकड़ों किलोमीटर के इलाके में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) को जाम कर सकता है. विमानों को चेतावनी दी गई.

https://p.dw.com/p/1J2QN
Symbolbild Radar Soldat Militär
तस्वीर: picture-alliance/empics

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी की है. इसमें जून के छह दिनों को लेकर सलाह दी गई है. डॉक्यूमेंट के मुताबिक कैलीफोर्निया प्रांत में उन छह दिनों में "जीपीएस इंटरफेस टेस्टिंग" की जाएगी.

पश्चिमी तट पर होने वाले इस परीक्षण की शुरुआत 7 जून को हो चुकी है. इस दौरान जमीन से 50 फुट ऊपर जीपीएस के सिग्नल "अविश्वसनीय या नदारद" हो सकते हैं. इसका असर 40,000 फुट की ऊंचाई तक रहेगा. ऐसा 6 घंटे तक रहेगा. इसका प्रभाव सैकड़ों किलोमीटर दूर न्यू मेक्सिको और कोलोराडो तक फैल सकता है. जमीन पर इसका कोई असर नहीं होगा.

Symbolbild Radarbildschirm
रडार पर हर रोज ऐसी दिखती है यात्री विमानों की भीड़तस्वीर: picture-alliance/dpa

संघीय उड्डयन प्रशासन ने एयरलाइन कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि "जीपीएस की मदद से उड़ने वाले सभी विमानों" को खास इलाके में इसके असर का सामना करना पड़ सकता है. एयरलाइन कंपनियों और 300 बिजनेस जेटों से इस इलाके में उड़ान न भरने की गुजारिश की गई है. चेतावनी में कहा गया है कि प्रयोग 'फ्लाइट स्टेबिलिटी कंट्रोल्स' पर असर डाल सकता है. यात्री विमान 30 से 40 हजार फुट की ऊंचाई में उड़ान भरते हैं.

प्रयोग के बारे में अमेरिकी सेना और उड्डयन प्रशासन ने और कोई सूचना नहीं दी है. सलाह में इतना ही कहा गया है कि 9, 21, 23, 28 और 30 जून को परीक्षण किये जाएंगे, इस दौरान जीपीएस पर आधारित सभी विमानों को चेतावनी दी जाती है कि वे इलाके में इसका असर महसूस करेंगे.