1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जिंदा पकड़े गए पाक आतंकी के खुलासे

६ अगस्त २०१५

भारतीय सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक पाकिस्तान आतंकी को कब्जे में लिया है. बीते महीनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर नियमित गोलीबारी हुई है. इसके बीच अगस्त में ही दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिलने वाले हैं.

https://p.dw.com/p/1GB4P
तस्वीर: Fotolia/Oleg Zabielin

स्थानीय लोगों की मदद से नावेद नाम के इस शख्स ने अपने दूसरे साथियों के साथ जम्मू और कश्मीर के ऊधमपुर में बीएसएफ काफिले पर हमला बोला था. पंजाब के दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के केवल नौ दिन बाद ही ऊधमपुर जिले में हुआ यह आतंकी हमला पिछले एक दशक में पहला मामला है. ऊधमपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों में से एक को जिंदा पकड़ लिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने पकड़े गए आतंकवादी की पहचान मोहम्मद नवीद याकूब के रूप में की है जो पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है. हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो लोग मारे गए जबकि 11 लोग घायल हुए.

पूछताछ में नवीद ने बताया कि करीब दो महीने पहले वह अपने चार और साथियों के साथ कश्मीर घाटी में दाखिल होने की कोशिश की थी लेकिन फिर आगे बढ़ने में असफल रहने पर उन्हें बारामुला होते हुए लौटना पड़ा. बाद में नवीद और तीन अन्य आतंकियों ने बारामुला इलाके में ही बाड़ को काटकर घुसने में सफलता पाई और कुछ दिनों तक तंगमर्ग और बाबा रेशी में छुपे रहे. इसके बाद दो हिस्सों में बंटकर नवीद अपने एक साथी नोमान के साथ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम पहुंचा, जहां से उन दोनों ने जम्मू के ऊधमपुर जाने के लिए सवारी ली. पकड़े गए आतंकी ने बताया है कि उसे लश्कर ए तैयबा ने ट्रेनिंग दी थी.

लोकसभा में एक बयान में भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को कब्जे में लिए गए आतंकवादी के बारे में जानकारी दी. सिंह ने बताया कि जिंदा गिरफ्त में लिए गए नवीद से सीमा पार से होने वाली घुसपैठ और आतंकियों के निशाने के बारे में सूचना ली जाएगी. इस बीच यह भी साफ हो गया है कि भारत इन आतंकी घटनाओं के बावजूद पड़ोसी देश के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख स्तर पर बातचीत की योजना पर अडिग है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, "23-24 अगस्त को दोनों देशों के एनएसए के बीच वार्ता आयोजित करने के हमारे प्रस्ताव पर अभी इस्लामाबाद की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है. वार्ता का मेजबान देश होने के कारण भारत ने ये तारीखें भारत के राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजित डोवाल और पाकिस्तानी सलाहकार सरताज अजीज को भेजी हैं. प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने जुलाई में ही रूस के उफा में आयोजित एससीओ सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी और बातचीत को आगे बढ़ाने का फैसला किया था.

आरआर/एमजे (पीटीआई)