1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीत चखकर कामाख्या पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स

३० नवम्बर २०१०

गुवाहाटी में मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने सोमवार को मशहूर कामाख्या मंदिर की सैर की. कामाख्या मंदिर की काफी मान्यता है. यह उन चंद हिंदू मंदिरों में से है जहां जानवरों की बलि दी जाती है.

https://p.dw.com/p/QLVm
युवराज सिंहतस्वीर: UNI

भारतीय टीम के बैट्समैन सुरेश रैना और युवराज सिंह और तेज गेंदबाज श्रीसंत नीलांचल पहाड़ियों में बने इस मंदिर में पहुंचे. आमतौर पर मंदिर में खासी भीड़भाड़ रहती है इसलिए भारत के सितारा खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे.

Indien Suresh Raina
सुरेश रैनातस्वीर: AP

खिलाड़ियों के आने से मंदिर के पुजारी भी बड़े खुश हुए. उन्होंने तीनों खिलाड़ियों को स्वागत किया और विशेष तौर पर पूजा अर्चना का प्रबंध किया. युवराज, रैना और श्रीसंत ने पारंपरिक तरीके से पूजा की और उसके बाद मंदिर की परिक्रमा की. ये तीनों यहां करीब आधा घंटा रहे.

इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं. दोनों टीमें यहां पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने आई थीं. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 40 रन से हरा दिया. दूसरा वनडे मैच जयपुर में बुधवार को खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें