1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीत ही है इकलौता विकल्प: असद

६ अप्रैल २०१७

सीरियाई राष्ट्रपति असद ने क्रोएशियाई अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि देश में जारी गृहयुद्ध में उनके पास "जीत के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है." असद ने इसका कारण विपक्षी समूहों के साथ वार्ता का कोई नतीजा न निकलना बताया.

https://p.dw.com/p/2aoVL
Syiren Präsident Bashar al-Assad Interview
तस्वीर: Reuters

एक क्रोशियाई अखबार में गुरुवार को छपे इंटरव्यू में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के हवाले से ऐसा कहा गया है. यह इंटरव्यू अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के उस बयान के पहले हुआ, जिसमें उन्होंने असद पर देश में जहरीली गैस के हमले करवाने की आलोचना की थी और इसे सभी सीमाओं को पार करना बताया था. इस इंटरव्यू में असद से उत्तर-पश्चिमी सीरियाई शहर पर किये गये रासायनिक हमले से जु़ड़ा कोई सवाल नहीं पूछा गया था. असद सरकार इस गैस हमले में अपनी भूमिका को नकारती आयी है.

सीरिया में संघर्ष छिड़े हुए छह साल से भी अधिक समय बीत चुका है. गुरुवार को छपे इस इंटरव्यू में असद ने सीरिया में अपनी जीत को लेकर काफी आत्मविश्वास का परिचय दिया. असद ने विद्रोहियों को पूरी तरह हराने और उनसे निपटने के अपने लक्ष्य को दोहराया और कहा, "किसी भी हाल में हमारे पास जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. अगर हम यह युद्ध नहीं जीत पाये तो सीरिया का नक्शे से नामो निशान ही मिट जायेगा. इसीलिये हमारे पास युद्ध करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है."

गुरुवार को हुये जहरीले गैस हमले में 30 बच्चों समेत 80 से अधिक लोगों की जान चली गयी है. सीरिया के सहयोगी रूस का कहना है कि ये मौतें एक हथियार डिपो से रसायनों के रिसाव के कारण हुई थीं, जहां विद्रोहियों ने रासायनिक हथियार छुपा रखे थे. हालांकि विद्रोहियों ने इससे इनकार किया है.

सीरिया और सहयोगियों पर इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव काफी बढ़ गया है. फ्रांस और अन्य देश इसे यूएन सुरक्षा परिषद में ले गए तो वहीं तुर्की ने सीधे सीधे सीरिया सरकार पर हमले का आरोप लगाया है. 

एए/आरपी (रॉयटर्स,एएफपी)