1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुबिन करेंगे वियना कंसर्ट की अगुआई

२ जनवरी २०१४

77 वर्षीय संगीत निदेशक जुबिन मेहता 2015 में वियना फिलहार्मोनी के नए साल के कंसर्ट का निर्देशन करेंगे. वियना फिलहार्मोनी ऑर्केस्ट्रा ने कहा है कि भारतीय मूल के संगीतकार के साथ ऑर्केस्ट्रा का प्यार का रिश्ता है.

https://p.dw.com/p/1AkQ6
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दो परंपरागत संगीत कंसर्टों के साथ यूरोप में नए साल की शुरुआत हुई. बर्लिन में पियानोवादक लांग लांग ने दर्शकों का मन मोहा तो वियना में संगीत निर्देशक डानिएल बारेनबॉयम ने परंपरा तोड़कर लोगों को चकित किया. भारतीय मूल के जुबिन मेहता अगले साल वियना के कंसर्ट का नेतृत्व करेंगे. इससे पहले वे चार बार वियना के नए साल के कंसर्ट का निर्देशन कर चुके हैं.

मेहता का प्रशिक्षण वियना में हुआ है और वे म्यूनिख के बवेरियन स्टेट ऑपेरा के अलावा न्यूयॉर्क फिलहार्मोनी के संगीत निदेशक रह चुके हैं. वियना फिलहार्मोनी हर साल अपने नए साल के कंसर्ट के लिए एक स्टार संगीत निदेशक को आमंत्रित करती है. वियना के कंसर्ट का दुनिया के कई देशों में सीधा प्रसारण होता है.

इस साल का कंसर्ट पहले विश्वयुद्ध की 100वीं जयंती को समर्पित था. इस कंसर्ट के लिए बारेनबॉयम को इसलिए भी आमंत्रित किया गया था कि वे स्टार संगीतकार होने के साथ ही यहूदियों और फलीस्तीनियों के बीच मेलमिलाप के समर्थक हैं.

Indien Zubin Mehta mit dem Orchester der Bayerischen Staatsoper in Srinagar 07.09.2013
तस्वीर: picture alliance/AP Photo

कंसर्ट की समाप्ति पर उन्होंने राडेत्स्की मार्च की धुन के बीच लोगों से पंरपारगत तालियां न बजाने को कहा और इस दौरान संगीतकारों के पास जाकर उनका शुक्रिया अदा किया. रोडेत्स्की 19वीं सदी के विवादास्पद फील्डमार्शल हैं.

कंसर्ट सुनने के लिए वियना के संगीत संघ के हॉल में 2,200 मेहमान मौजूद थे, जिनमें ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति हाइंस फिशर और अमेरिकी अभिनेत्री जूली एंड्रूज भी थे. परंपरागत वियना कंसर्ट का प्रसारण 92 देशों में किया गया. पहली बार बारेनबॉयम के जन्म के देश अर्जेंटीना में भी इसका प्रसारण हुआ.

जर्मनी में बर्लिन फिलहार्मोनी ने परंपरागत कंसर्ट के साथ पिछले साल को विदा दी. चीन के 31 वर्षीय स्टार पियानोवादक लांग लांग ने सर साइमन रैटल के नेतृत्व में अपना जौहर दिखाया. कंसर्ट में जर्मनी के राष्ट्रपति योआखिम गाउक और चांसलर अंगेला मैर्केल भी मौजूद थे.

एमजे/आईबी (डीपीए)