1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुलाई के विजेताओं को बधाई

७ अक्टूबर २०१३

जुलाई माह की पहेली के जवाब मिलने के बाद विजेताओं के नामों का एलान हो गया है. इस बार भी हमें ढेरों जवाब मिले. उनमें से हमें केवल दो ही नाम निकालने थे. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं भाग्यशाली विजेता.

https://p.dw.com/p/19vhq
Unter den Augen des brasilianischen Schiedsrichters Jose Ramiz Wright (l) verwandelt Stürmer Karlheinz Riedle (M) seinen Elfmeter, und es steht 3:3 im Elfmeterduell zwischen Deutschland und England am 04.07.1990 im Turiner Stadion delle Alpi im Halbfinalspiel der Fußball-WM. Die deutsche Fußballnationalmannschaft gewinnt am Ende mit 4:3 im Duell vom Punkt. Nach der Verlängerung hatte es 1:1 gestanden.
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी में हर वीकएंड हजारों लाखों फैन स्टेडियम में, पब में या अपने ड्राइंग रूम में टीवी पर अपने पसंदीदा फुटबॉल क्लब के खेल देखते हैं. फुटबॉल से ही जुड़ा था हमारी जुलाई माह की पहेली का सवाल.

सवाल था: जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के मैच शुरू हुए कितने साल हो गए हैं?

ए) 40

बी) 50

सी) 60

और सही उत्तर था: 50

इस पहेली पर हमें ईमेल, एसएमएस और डाक से कुल 1462 जवाब मिले हैं जिनमें से 1277 सही और 185 गलत उत्तर थे. लॉटरी से विजेताओं के नाम निकाले गए हैं.

1. आई पॉड के विजेता हैं :

अजय कुमार बागेला, सीहोर, मध्य प्रदेश

2. कलाई की घड़ी के विजेता :

नवजोत सिंह, नागपुर, महाराष्ट्र

डॉयचे वेले हिंदी परिवार की ओर से आप दोनों को बहुत बहुत बधाई. आपके पुरस्कार अगले कुछ दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपको भिजवा दिए जाएंगे. इंतजार कीजिए. पुरस्कार मिलने पर हमें पत्र लिखना न भूलें और यह भी बताएं कि आपको पुरस्कार कैसा लगा.