1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जोहरा सहगल नहीं रहीं

१० जुलाई २०१४

मशहूर अदाकारा और थिएटर कलाकार जोहरा सहगल का 102 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. जोहरा सहगल ने अपने लंबे करियर में हिन्दी के अलावा अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया था.

https://p.dw.com/p/1CaOf
तस्वीर: imago/United Archives

विख्यात फिल्म, रंगमंच कलाकार और नृत्यांगना जोहरा सहगल का गुरुवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. जोहरा के परिजनों ने उनके निधन की सूचना दी. 1912 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मी जोहरा सहगल ने उदय शंकर के नृत्य दल में डांसर के रुप में अपने करियर की शुरुआत की. बाद में वह पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर से जुड़ गईं और वहां उन्होंने कई नाटकों में अभिनय किया.

फिल्म के क्षेत्र में उन्होंने ख्वाजा अहमद अब्बास द्वारा निर्देशित धरती के लाल से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. जोहरा ने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं है. 80 साल की उम्र के बाद भी उनमें वही चुस्ती फुर्ती और चपलता थी जो उदय शंकर के बैले दल के दौरान थी. उनकी यही विशेषता बातचीत और अभिनय में भी दिखाई देती थी.

जोहरा सहगल की प्रमुख फिल्मों में हम दिल दे चुके सनम, बेंड इट लाइक बेकहम, चीनी कम, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में हैं. जोहरा को 1998 में पद्मश्री और 2010 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था. इसके अलावा भी उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं. जोहरा की आखिरी फिल्म 2007 में आई चीनी कम और सांवरिया थी.

एए/एमजे (वार्ता)