1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जो बोलना है, गगन नारंग की राइफल बोलेगी

अशोक कुमार (संपादन: एस गौड़)७ सितम्बर २०१०

गगन नारंग लंदन में होने वाले 2012 के ओलंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. गगन नारंग इकलौते ऐसे निशानेबाज है जो कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान तीन राइफल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.

https://p.dw.com/p/P6Ba
तस्वीर: AP

पिछले दिनों राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के एलान के वक्त नारंग ने खुल कर अपनी नाराजगी जताई. तीन साल से इस पुरस्कार के लिए उनका नाम चल रहा है लेकिन अब तक उन्हें इसके काबिल नहीं समझा गया है. खफा होकर नारंग ने कॉमनवेल्थ खेलों से दूर रहने की धमकी तक दे डाली.

लेकिन अपने कोच, परिवार और प्रशंसकों की खातिर उन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने का फैसला किया. नारंग ने भरोसा दिलाया है कि अब वह पुरस्कारों की चिंता नहीं करेंगे. जो कुछ बोलना है उनकी राइफल बोलेगी.

हैदराबाद में 2003 के एफ्रो एशियाई खेलों से गगन नारंग की पदकों की प्यास शुरू हुई जिसे उन्होंने स्वर्ण पदक से बुझाया. वह 703.5 स्कोर के साथ 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं. नारंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने के उद्देश्य से बनी (ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट) कमेटी के सदस्य है. अपने प्रदर्शन के आधार पर वह इसके हकदार भी हैं.

गगन नारंग पहले भारतीय निशानेबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप की तीनों ओलंपिक राइफल स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. किसी भी लक्ष्य को साधने की काबलियत रखने वाले नारंग 10 मीटर राइफल इवेंट में विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन स्पर्धा में उनकी विश्व रैंकिंग 14 है. वहीं, 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में नारंग विश्व रैंकिंग में 41वें पायदान पर हैं.

गगन नारंग की कुछ उपलब्धियां इस तरह हैः

- वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, 10 मीटर एयर राइफल – 703.5 (600+103.5)

- स्वर्ण पदक, 10 मीटर एयर राइफल, एफ्रो एशियन गेम्स, हैदराबाद, 2003

- स्वर्ण पदक, 10 मीटर एयर राइफल, एशियन चैंपियनशिप, बैंकॉक 2005

- स्वर्ण पदक, 10 मीटर एयर राइफल, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप, कुआंगछू 2006

- स्वर्ण पदक, कॉमनवेल्थ खेल मेलबर्न, 2006 (चार स्वर्ण पदक जीते)

- स्वर्ण पदक, 10 मीटर एयर राइफल, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल बैंकॉक, 2008

- स्वर्ण पदक, 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप, छांगवन, 2009

- स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक, आठवीं कॉमनवेल्थ निशानेबाजी चैंपियनशिप राइफल स्पर्धा, नई दिल्ली 2010