1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ज्वालामुखी के कारण यूरोपीय हवाई क्षेत्र बंद

१५ अप्रैल २०१०

आइसलैंड में आयाफ़्यालायोकूल ज्वालामुखी के फटने के बाद उससे निकल रही राख ने यूरोप के बड़े हिस्से में विमान परिवहन को अस्त व्यस्त कर दिया है. ब्रिटेन के पूरे हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है.

https://p.dw.com/p/MwmE
राख बड़े क्षेत्र में फैलातस्वीर: flickr/Daniel Örn

ब्रिटेन, आयरलैंड और स्कैंडेनेवियाई देशों में सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. ब्रिटेन में हवाई अड्डों का संचालन करने वाली कंपनी बीएए ने कहा है कि दोपहर से ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. लंदन में यूरोप के सबसे बड़े हवाई अड्डे हीथ्रो को दोपहर एक बजे बंद किए जाने से पहले लगभग डेढ़ सौ उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. सिर्फ़ आपात उड़ानों को अनुमति दी जा रही है. हवाई सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि ज्वालामुखी से निकल रही राख से उड़ानों को गंभीर ख़तरा है.

Island Vulkane
तस्वीर: picture alliance / dpa

उत्तरी स्वीडन, उत्तरी फ़िनलैंड और नॉर्वे में भी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. इसका असर स्कैंडेनेवियाई राज परिवारों पर भी हुआ है. नॉर्वे के राजा हाराल्ड पंचम और रानी सोनिया डेनमार्क की रानी मार्गरेटे के 70वें जन्मदिन के समारोह में भाग लेने के लिए रवाना नहीं हो पाए. प्रधानमंत्री येंस स्टोल्टेनबर्ग न्यूयार्क में फंसे हुए हैं क्योंकि उनका विमान भी उड़ान नहीं भर सकता.

जर्मन विमान कंपनी लुफ़्तहंसा ने प्रभावित क्षेत्रों में अपनी उड़ानों के देर से पहुंचने या रद्द किए जाने की घोषणा की है. यात्रियों की रिबुकिंग की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है किआसलैंड के ज्वालामुखी से निकलने वाली राख को शांति होने में कुछ दिन लगेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: राम यादव