1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

झांसी के राजा सीख रहे हैं हिंदी

२८ अक्टूबर २०१०

झांसी की रानी के कारनामों से तो दुनिया वाकिफ है लेकिन झांसी के राजा इतिहास के पन्नों में ही दर्ज रह गए. लेकिन अब किसी और रूप में झांसी के राजा चर्चा में हैं. चौंकिए नहीं ये रुपहले पर्दे पर काम करने वाले गंगाधर राव है.

https://p.dw.com/p/PrGg
तस्वीर: AP

जी हां हम बात कर रहे हैं एक्टर समीर धर्माधिकारी की, जो टीवी धारावाहिक झांसी की रानी में राजा गंगाधर राव का किरदार निभा रहे हैं. इसकी शूटिंग राजस्थान के जयपुर में चल रही है. लेकिन समीर का हाथ हिंदी में तंग है इसलिए वह इस किरदार को पर्दे पर उकेरने के लिए हिंदी सीख रहे हैं.

वैसे तो महारानी लक्ष्मीबाई की कहानी छोटे और बड़े पर्दे पर कई रूपों में दिखाई जा चुकी है लेकिन इस सीरियल की कहानी में झांसी के राजा गंगाधर राव का किरदार भी अहमियत के साथ दिखाया जा रहा है. कई फिल्मों और सीरियलों में सहायक अभिनेता का किरदार अदा कर चुके समीर एक नए तरह की भूमिका के रूप में गंगाधर राव का रोल प्ले कर रहे हैं. टीवी एक्टर के तौर पर समीर धारावाहिक मैं तेरी परछांई हूं में काम कर चुके हैं जबकि सत्ता और रेनकोट फिल्म में भी मामूली किरदार अदा कर चुके हैं.

समीर का कहना है, "अभिनेता के तौर पर मैं अलग किस्म का रोल करना चाहता था और इसीलिए मैंने इस सीरियल में काम करना स्वीकार किया. यह सही है कि मुझे गंगाधर राव के रोल को देखते हुए हिंदी नहीं आती है इसलिए मैं उस जमाने में बोली जाने वाली शुद्ध हिंदी सीख रहा हूं ताकि सीरियल की मांग के मुताबिक डॉयलॉग बोल सकूं."

समीर के कुछ दोस्त गंगाधर राव के बारे में ऐतिहासिक जानकारियां जुटाने में लगे हैं जिसे जानकर समीर को किरदार निभाने में सहूलियत हो. इस लिहाज से समीर को इस सीरियल के लिए काफी होमवर्क करना पड़ रहा है.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें