1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

झारखंडः बीजेपी के पास आज का दिन

१ जून २०१०

झारखंड में नई सरकार के गठन पर रुख तय करने के लिए बीजेपी ने राज्यपाल से एक दिन का समय मांगा है. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि उसके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त आंकड़ा नहीं है. सोरेन के इस्तीफे के बाद पैदा हुई अनिश्चितता.

https://p.dw.com/p/Ndln
झारखंड में राजनीतिक अनिश्चिततातस्वीर: AP

बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद शिबू सोरेन की सरकार अल्पमत में आ गई. बहुमत साबित करने के लिए दी गई 31 मई की तारीख से एक दिन पहले ही सोरेन ने इस्तीफा दे दिया. वह कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी जेवीएम (पी) का समर्थन जुटाने में नाकाम रहे.

बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष रघुवर दास ने नई सरकार के गठन की संभावनाओं पर चर्चा के लिए सोमवार को दो बार राज्यपाल से मुलाकात की और कहा कि उन्हें मंगलवार तक का समय चाहिए. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के नेताओं और विधायकों से विचार विमर्श करेंगे और उनके सामने राज्यपाल का प्रस्ताव रखेंगे.

ज्यादातर विधायकों की तरफ से सरकार गठन की संभावनाएं तलाशे जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दास ने कहा, "राज्य में पार्टी नेतृत्व को ऐसी कोई जानकारी नहीं है. सभी विधायक और नेता एकजुट हैं और केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करेंगे."

इस बीच विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि 82 सदस्यों वाली विधानसभा में वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी के पास पर्याप्त समर्थन नहीं है. उनके मुताबिक, "हमारे पास आंकड़ा नहीं है. क्या 14 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है. हमने राज्यपाल को कह दिया है कि हम उनके पास तभी आएंगे, जब हमारे पास पर्याप्त समर्थन होगा."

कांग्रेस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने या फिर से चुनाव कराने के विरुद्ध है. सिंह के मुताबिक कोई फैसला लेने से पहले पार्टी अपने सहयोगियों से बात करेगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस जेएमएम के साथ बात करना चाहती है तो उन्होंने कहा, "हम अलग अलग पार्टियों से बात कर रहे हैं."

राज्य विधानसभा में जेएमएम और बीजेपी के पास 18-18 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 14 और उसकी सहयोगी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के 11 विधायक हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न