1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टाइम्स स्क्वायर बम आतंक का नया संदिग्ध

३ मई २०१०

न्यूयार्क की पुलिस 40 वर्ष से अधिक उम्र के एक गोरे पुरुष की तलाश में है, जिसे टाइम्स स्क्वायर में कार बम पाए जाने से ठीक पहले वहां देखा गया था.

https://p.dw.com/p/NDHa
विस्फोटकों से लदी गाड़ीतस्वीर: AP

कहा गया है कि बम ऐलर्ट से ठीक पहले एक सिक्योरिटी कैमरे में उसकी तस्वीर पाई गई, जबकि वह अपना शर्ट खोल रहा था. ठीक उसी के बाद बम ऐलर्ट जारी किया गया और टाइम्स स्क्वायर से हज़ारों लोगों को हटाया गया.

नगर पुलिस के प्रधान रेमंड केली ने कहा है कि 40 से अधिक की उम्र के इस शख्स को उसी वक्त भागते हुए पाया गया. वह गाढ़े रंग का एक शर्ट उतार फ़ेंक रहा था, जिसके नीचे लाल रंग का एक दूसरा शर्ट था. इस बीच एक सैलानी ने कहा है कि उसके पास इस व्यक्ति की तस्वीर हो सकती है, क्योंकि वह उसी वक्त वर्दी पहने एक सिपाही की तस्वीर खींच रहा था.

रेमंड केली ने पाकिस्तानी ग्रुप तहरीक-ए-तालिबान के इस दावे को बेतुका बताया, कि वह इस कार बम कांड के लिए ज़िम्मेदार था.

कार बम के बारे में विशद सूचना देते हुए पुलिस प्रधान ने कहा कि गाड़ी के अंदर गैसोलीन से भरे प्लास्टिक के कई कैन, पटाखे, प्रोपेन गैस के तीन टैंक, दो अलार्म घड़ियां, तार व ऐसी रासायनिक खाद के बैग पाए गए, जिनका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि भीड़ भरे इस क्षेत्र में इनके विस्फोट का भयानक असर हो सकता था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव