1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया का मतलब सचिन तेंदुलकर!

१ जून २०१०

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया. टीम के इस रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर नाम अलग ही चमकता है. भारत ने 742 मैच खेले हैं, इनमें से 442 मैच तेंदुलकर ने खेले हैं.

https://p.dw.com/p/NeJ3
तस्वीर: AP

बुलावायो में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम के नाम सबसे ज़्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दूसरे स्थान पर 741 मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम है. तीसरे नंबर पर 715 मैचों के साथ पाकिस्तान है. वेस्ट इंडीज चौथे और श्रीलंका पांचवें पायदान पर हैं.

इस रिकॉर्ड में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का अनूठा योगदान है. वह अकेले 442 वनडे खेल चुके हैं यानी उनके बिना भारत ने अब तक 300 मैच खेले हैं. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो टीम इंडिया ने 60 फीसदी वनडे सचिन के साथ खेले हैं. अकेले सचिन ने बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और केन्या जैसी टीमों से ज्यादा मैच खेल चुके हैं.

क्रिकेट के इतिहास में 1971 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया था. भारत ने अपना पहला इंटरनेशनल वनडे 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला. तब से अब तक हर साल टीम इंडिया करीबन सबसे ज्यादा 29 वनडे खेलती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य