1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया को ज़हीर और श्रीसंत की कमी खलेगीः धोनी

१३ जुलाई २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि श्रीलंका में तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान और श्रीसंत का ना होना टीम के लिए बड़ा झटका है. धोनी ने यह भी माना कि नए गेंदबाजों के पास कुछ कर दिखाने का मौका है.

https://p.dw.com/p/OHd9
तस्वीर: AP

धोनी ने कहा, 'ये हमारे साथ पहले भी हुआ है कि अहम मुकाबलों से ठीक पहले हमारे मुख्य गेंदबाज़ टीम में नहीं हो. निश्चित रूप से हमें ज़हीर और श्रीसंत की कमी खलेगी.' हालांकि धोनी इसी वक्त को युवा गेंदबाजों के लिए अच्छे मौके के रूप में भी देखते हैं और मानते हैं कि इसका इस्तेमाल वो टीम में अपनी जगह पक्की करने में कर सकते हैं.

Indias Harbhajan Singh
बुखार से तप रहे हैं हरभजनतस्वीर: AP

जहीर ख़ान कंधे की सर्जरी के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं और घुटनों के जवाब देने के बाद श्रीसंत वापस लौट रहे हैं. मुसीबत और ज्यादा बड़ी इसलिए है क्योंकि हरभजन बुखार में तप रहे हैं. वैसे उम्मीद की जा रही है कि वो पहले टेस्ट तक दुरूस्त हो जाएंगे. श्रीसंत की जगह लेने के लिए मुनाफ पटेल को भेजा जा रहा है. मुनाफ 12 टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से गेंदबाजी कर चुके हैं. पिछले साल वेलिंगडन में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

धोनी ने मीडिया से बातचीत में श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज मुरलीधरनी की भी खूब तारीफ की. मुरली इसी टेस्ट के बाद संन्यास लेने का एलान कर चुके हैं. हालांकि धोनी ने यह कहा कि भारत के बल्लेबाज़ मुरली को विकेटों की संख्या बढ़ाने से रोकने के लिए अपना पूरा दम लगाएंगे. मुरली को टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने के लिए महज 8 विकेटों की जरूरत है. धोनी ने कहा कि वो मुरली का सम्मान करते हैं लेकिन विकेट लेने के लिए उन्हें मेहनत करनी होगी. टीम इंडिया का श्रीलंका के बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के साथ एक तीन दिवसीय वार्मिंग अप मैच मंगलवार से शुरू हो रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः उ.भ.