1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया को मिला एक और फिजियो

५ अक्टूबर २०१०

भारतीय क्रिकेटरों के लगातार चोटिल होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चिंता बढ़ गई है. इसी के चलते बीसीसीआई ने अब क्रिकेट टीम के लिए अमित शाह को दूसरे फिजियो के रूप में चुना है. टीम इंडिया की फिटनेस पर जोर.

https://p.dw.com/p/PVRW
तस्वीर: AP

अमित शाह भारतीय टीम में दूसरे फिजियो की भूमिका निभाएंगें और नितिन पटेल का साथ देंगे. पटेल पहले से ही भारतीय खिलाड़ियों का ख्याल रख रहे हैं लेकिन क्रिकेटरों के लगातार चोटिल होने से नितिन पटेल पर काम का दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में उनकी सहायता के लिए अब अमित शाह को लाया गया है और वह भी खिलाड़ियों की सेहत की देखभाल करेंगे.

अमित शाह इससे पहले आईपीएल के तीसरे संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी फिजियो की भूमिका निभा चुके हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "अमित शाह दूसरे फिजियो के रूप में टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. वह और नितिन पटेल अब मिलकर काम करेंगे."

नितिन शाह को तुरंत मोहाली भेजा गया है क्योंकि वीवीएस लक्ष्मण भी चोटिल हैं और उन्हें कमर में परेशानी की वजह से पहली पारी में निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. दूसरी पारी में भारतीय टीम के संकट में फंसे होने के चलते लक्ष्मण का खेलना जरूरी है.

टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लक्ष्मण अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और वह मोहाली टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाजी करेंगे. मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 161 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास 6 विकेट हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उ भट्टाचार्य