1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया को 216 का लक्ष्य

४ अक्टूबर २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम को मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के लिए 216 रन की जरूरत है. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए कंगारुओं को दूसरी पारी में 192 पर आउट कर दिया.

https://p.dw.com/p/PTjN
तस्वीर: AP

पहली पारी में बढ़त लेने के बाद मेहमान टीम ने दूसरी पारी में भी ठीक ठाक शुरुआत की. लेकिन इसके बाद पहले इशांत शर्मा, फिर हरभजन सिंह और आखिर में जहीर खान ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए थोड़ी थोड़ी देर पर विकेट चटकाते रहे.

पहली पारी के हीरो शेन वॉटसन ने दूसरी पारी में भी खूंटा गाड़ दिया और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. लेकिन बाकी के बड़े नाम नाकाम हो गए और कप्तान रिकी पोंटिंग सहित कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया. कैटिच ने 37 और माइकल हसी ने 28 रन का योगदान दिया.

Cricket Indien Australien
भज्जी का शिकार बने हसीतस्वीर: AP

यूं तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद सिर्फ नौ रन के अंदर तीन विकेट गिर गए, जिनमें पोंटिंग का विकेट भी शामिल रहा. तीनों विकेट इशांत शर्मा ने लिए. बाद में भज्जी और प्रज्ञान ओझा ने घूमती गेंदों से मेहमान टीम को परेशान करके रख दिया. जहीर खान ने आखिरी वक्त में बाकी का काम निपटा दिया.

भारत की मजबूत बल्लेबाजी के सामने जीत का लक्ष्य कोई बड़ा नहीं दिख रहा है. लेकिन टीम को चौथी पारी और आखिरी दिन के खेल से निपटने का मनोवैज्ञानिक दबाव हो सकता है. हालांकि मोहाली में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है और वह यहां सिर्फ एक ही टेस्ट मैच हारा है.

भारत फिलहाल दुनिया की पहले नंबर का टेस्ट टीम है, जबकि ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है. अगर वह भारत में सीरीज हार जाती है, तो उसे पांचवें नंबर पर फिसलना होगा और इसके बाद उसे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से एशेज सीरीज में भिड़ना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह