1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया श्रीलंका रवाना

९ जुलाई २०१०

श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने टीम इंडिया कोलंबो के लिए रवाना हो गई है. हाल ही में बचपन की दोस्त साक्षी रावत के साथ शादी के बंधन में बंधे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को श्रीलंका पहुंचेंगे.

https://p.dw.com/p/OEl2
तस्वीर: AP

मद्रास क्रिकेट क्लब शुक्रवार की शाम धोनी को मानद सदस्यता देगा. इसलिए वह शनिवार को ही श्रीलंका जा पाएंगे. यह कार्यक्रम खास कर धोनी के नेतृत्व में आईपीएल-3 में चेन्नई सुपरकिंग्स की खिताबी जीत को सराहने के लिए रखा गया है.

अतिरिक्त विकेटकीपर ऋधिमान साहा सीधे लंदन से श्रीलंका पहुंचेंगे. वह फिलहाल इंडिया ए टीम के साथ हैं. इंडिया ए गुरुवार को इंग्लैंड लायंस के हाथों तीन देशों की सीरीज का फाइनल हार गई. सीरीज में तीसरी टीम वेस्ट इंडीज की थी.

श्रीलंका रवाना हुई टीम में जहीर खान शामिल नहीं है क्योंकि वह अपने कंधे की चोट का इलाज करा रहे हैं. उनकी गैर मौजूदगी में श्रीसंत और इशांत शर्मा गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारत तीन देशों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेगा. 10 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज में श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम न्यूजीलैंड की होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह