1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम का साथ छोड़ गए नाराज कोच

१४ नवम्बर २०१०

एशियाड में हिस्सा लेने गया भारतीय दल मेडल पाने के मामले में तो कुछ खास नहीं कर पा रहा है, लेकिन नस्लवादी विवाद के जरिए उसने सुर्खियां बटोर ली हैं. एक भारतीय कोच नाराज होकर दिल्ली लौट गए हैं.

https://p.dw.com/p/Q8K2
तस्वीर: AP

रूस में जन्मे भारतीय जिमनास्टिक कोच व्लादीमीर चेर्तकोव ने भारतीय अधिकारियों पर नस्लवाद का आरोप लगाया है. चेर्तकोव ने चीन में जारी एशियाड में हिस्सा लेने गई टीम का साथ छोड़ दिया है और वह वापस दिल्ली लौट गए हैं.

एशियाड में हिस्सा लेने गए पूरे भारतीय दल में इस घटना के बाद हलचल मची हुई है. दिल्ली लौटने के बाद चेर्तकोव ने आरोप लगाया है कि उन्हें उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने से रोक दिया गया. इसकी वजह कपड़ों को लेकर हुआ कुछ विवाद था.

जब उनसे पूछा गया कि क्या यह नस्लवाद था तो उन्होंने कहा, "यह सीधे सीधे मेरी बेइज्जती थी, मेर अपमान था और भेदभाव था."

चेरतकोव ने भारतीय दल के प्रमुख अभय सिंह चौटाला पर नस्लवादी रवैये का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "जिस तरह उन्होंने मुझसे चले जाने को कहा, मैं कह सकता हूं कि यह नस्लवाद ही था."

चेरतकोव ने भारतीय समाचार चैनल एनडीटीवी से कहा कि कई टीमों ने खिलाड़ियों को उद्घाटन समारोह के लिए दिए गए कपड़ों की शिकायत की थी क्योंकि वे सही माप के ही नहीं थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें