1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम की शुरुआत शानदार हुई है: पोंटिग

१७ जुलाई २०१०

पाकिस्तान को 150 रनों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उनकी टीम अब लय में आती दिख रही है. पोंटिंग की नजर आने वाले मैचों पर, खासकर ऐशेज सीरीज पर टिक गई है.

https://p.dw.com/p/ONq9
तस्वीर: AP

लॉर्ड्स में पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. इस जीत के बाद पोंटिंग थोड़े आश्वस्त दिखाई देते हैं कि टीम का फॉर्म अच्छा है और आने वाले मैचों को खेलने के लिए टीम की शुरुआत भी अच्छी है.

कंगारुओं के लिए टेस्ट मैचों में यह लगातार सातवीं जीत हैं जबकि पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 13वां टेस्ट मैच जीता है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर मार्क्स नॉर्थ ने बहुत बढ़िया गेंदबाज़ी की और शुक्रवार को 55 रन पर 6 विकेट झटक लिए. शेन वॉटसन ने भी धारदार गेंदबाज़ी की.पाकिस्तान की हार कप्तान शाहिद अफरीदी के लिए बहुत करारी थी और ऑस्ट्रेलिया के साथ अगले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से ही संन्यास लेने की घोषणा कर दी हालांकि वे पहले भी दो बार इस तरह की घोषणा कर चुके हैं.

Shahid Afridi
तस्वीर: AP

लेकिन पोंटिंग की नजर अगले मैचों पर टिकी हुई है जिसमें ऐशेज सीरीज में जीत का सिलसिला बनाए रखना भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड 1986 के बाद एक भी बार ऐशेज सीरीज नहीं जीता है. पोंटिंग कहते हैं, "टीम अच्छी लय में आ रही है. हमारी एक नज़र इस साल आगे आने वाले मैचों पर है. जहां तक टेस्ट क्रिकेट में खुद को सुधारते जाने का सवाल है, इस हफ्ते के कदम सही दिशा में हैं. हमें कुछ और टेस्ट खेलने हैं, और हमारा प्रदर्शन अच्छा है."

स्टीवन स्मिथ और टिम पेने के करियर का पहला टेस्ट बहुत अच्छा रहा. विकेटकीपर पेने ने बिना कोई मौका गवांए सलमान बट को पवेलियन वापिस भेजा तो स्मिथ ने तीन विकेट लिए. पेने की तारीफ में पोटिंग ने कहा, "बहुत अच्छी स्टंपिंग थी ये खेल में बहुत अहम क्षण था. बट बहुत अच्छा खेल रहे थे. मुझे लगता है उनका पहला टेस्ट अच्छा था, स्मिथ का भी. ये दोनों ही यहां के अनुभव से बहुत कुछ सीखेंगे."

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः एस गौड़