1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टी-20 में जीत से धोनी गदगद

१० जनवरी २०११

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में मिली जीत ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उत्साह बढ़ाया. कप्तान ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तारीफ की. कहा, फुटबॉल के स्टेडियम में क्रिकेट खेला और जीत भी गए.

https://p.dw.com/p/zvaU
तस्वीर: AP

डरबन में एक मात्र टी-20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने दक्षिणी अफ्रीकी तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी की विदाई से खुशनुमा माहौल बिगाड़ दिया. टीम से विदा करने के लिए एनटिनी को एक बार ट्वेंटी 20 खेलाया गया, जिसमें रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. आखिरी मैच में 33 साल के इस गेंदबाज ने चार ओवर में 46 रन खाए और एक भी विकेट नहीं लिया.

लेकिन इसकी शिकन एनटिनी की चेहरे पर नहीं दिखाई दी. विदाई समारोह में उन्होंने कहा, ''क्रिकेट के मैदान पर 12 साल शानदार रहे. मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरी मदद की. भारतीय टीम और सचिन तेंदुलकर आपके साथ क्रिकेट खेलना मेरा सौभाग्य रहा.'' टीम इंडिया ने भी एनटिनी को भव्य विदाई दी. चेन्नई सुपरकिंग्स में उनके साथी रैना ने एनटिनी को गले लगाकर मैदान से विदा किया. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एनटिनी की पीठ थपथपाते नजर आए.

Cricketspieler Makhaya Ntini Flash-Galerie
क्रिकेट को अलविदातस्वीर: AP

डरबन में मिली जीत से टीम इंडिया का उत्साह भी बढ़ा है. बुधवार को भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलना है. कप्तान धोनी मानते हैं कि टी-20 की जीत वनडे के लिए संजीवनी की काम करेगी. मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, '''यह मैदान फुटबॉल के लिए बनाया गया है. इस वजह से फील्डिंग सेट करने में थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन खेल बढ़िया रहा. रोहति ने बढ़िया बल्लेबाजी की. जैसी शुरुआत की हमें उम्मीद थी वैसी उन्होंने दी. 160-170 का स्कोर इस मैदान के लिए अच्छा था और हम ऐसा करने में कामयाब रहे.''

कप्तान के मुताबिक इस मैच के जरिए आने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम के खिलाड़ियों का अभ्यास भी हो चुका है. भारत को 23 जनवरी तक पांच वनडे खेलने हैं. उसके बाद टीम देश लौटेगी और फिर मिशन वर्ल्ड कप शुरू होगा. इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में खेला जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें