1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड की हार

६ मई २०१०

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुक़ाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का छह विकेट से हराया. टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार नाकाम रही पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी. एक अन्य मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने न्यूज़ीलैंड को हाराया.

https://p.dw.com/p/NGeW
स्टुअर्ट ब्रॉड और पीटरसनतस्वीर: AP

ब्रिजटाउन में खेले गए अहम मुक़ाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल और सलमान बट्ट इस बार भी ज़्यादा कुछ न कर सके. पहला विकेट कामरान अकमल का गिरा जो 15 रन बना पाए. ये विकेट गिरते ही पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी का सुराख़ फिर सामने आ गया. मोहम्मद हाफ़िज़ भी चलते बने. विकेट बचाने के चक्कर में रनों की रफ़्तार कम पड़ गई और सलमान बट्ट भी 34 रन बनाकर लौट गए.

संकट में फंसी टीम को बचाने के लिए कप्तान शाहिद अफ़रीदी से उम्मीदें की जा रही थी लेकिन वह खाता भी न खोल सके. मिस्बाह, रज़्ज़ाक और फ़वाह आलम भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. डगमगाते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 148 रन का मामूली लक्ष्य सामने रखा. साइडबॉटम, ब्रॉड और यार्डी ने दो-दो विकेट झटके.

Cricket - Shahid Afridi
न कप्तानी में, न बल्लेबाज़ी मेंतस्वीर: AP

जबाव में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी हुई. सलामी बल्लेबाज़ों ने 25-25 रन बनाकर टीम को स्थिर शुरूआत दी. पहला विकेट 44 रन पर गिरा और स्टार बल्लेबाज़ केविन पीटरसन क्रीज़ पर उतरे. पीटरसन ने विपक्षी गेंदबाज़ों को कोई ढील नहीं दी और नाबाद 73 रन बनाए. हालांकि इंग्लैंड के तीन विकेट और गिरे पर पीटरसन के कंधों पर सवार टीम को जीत आसानी से मिल गई. केपी मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए.

टी-20 वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन टीम पाकिस्तान की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है. इससे पहले लीग मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे बुरी तरह हराया था. पाकिस्तान का अगला मैच 8 मई को न्यूज़ीलैंड से है. वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए दोनों टीमों को वह मैच हर हार में जीतना होगा.

गुरुवार को खेले गए सुपर-8 के दूसरे मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका को न्यूज़ीलैंड पर जीत हासिल हुई. स्मिथ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 170 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी