1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टी20 से पहले घायल टीम इंडिया

८ जनवरी २०११

दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कर उत्साह से भरी टीम इंडिया अब टी20 की तैयारी में जुटी है लेकिन खिलाड़ियों का घायल होना उसकी उम्मीदों को पलीता लगा रहा है. पारी की शुरुआत करने के लिए बल्लेबाज ही नहीं टीम के पास.

https://p.dw.com/p/zv91
तस्वीर: AP

टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच को ड्रॉ करने की कीमत सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने चुकाई जो अब कोहनी में लगी चोट का इलाज करा रहे हैं. आतिशी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पहले ही बाकी बचे दौरे के लिए किनारे किया जा चुका है. उनके कंधे का दर्द मानने को तैयार नहीं और वर्ल्डकप की नैया खेने के लिए टीम इंडियो इन कंधों की सख्त जरूरत है. गंभीर और सहवाग के बाद सचिन तेंदुलकर पारी का आगाज कर सकते है लेकिन उन्होंने 21 साल के करियर में बस एक ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला है. ये मुकाबला भी 2006 में जोहानेसबर्ग की जमीन पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ ही थी.

तेंदुलकर ने पिछले साल फरवरी के बाद से कोई वनडे मैच भी नहीं खेला ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सलामी बल्लेबाज की तलाश जल्दी ही करनी होगी. रविवार को होने वाले मैच के लिए मध्यक्रम में युवराज सिंह और सुरेश रैना की वैपसी हो रही है. युवराज पर क्रिकेट पंडितों की नजरें जमी होंगी जिन्होंने 2007 में इसी मैदान पर टीट्वेंटी के पहले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट बोर्ड की छह गेंद पर छह छक्के जड़े थे. एक वो मैच था और अब ये हालात हैं कि उनकी कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब उनसे दामन छुड़ा चुकी है.

Virender Sehwag
तस्वीर: UNI

रैना ने हाल में अच्छा खेल दिखाया है पर पहले टेस्ट के बाद उन्हें बैठा दिया गया अगले महीने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वो दोबारा अपनी कीमत साबित करना चाहते हैं. विराट कोहली ने अपने चार में से तीन वनडे शतक 2010 में लगाए और यूसुफ पठान ने पहला वनडे शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर में लगाया इन दोनों की वापसी भारत की बल्लेबाजी को मजबूती दे सकती है.

गेंदबाजों में जहीर खान और श्रीसंत के हाथों में रफ्तार की धार होगी इनका साथ दूसरी कतार में आशीष नेहरा, प्रवीन कुमार और मुनाफ पटेल भी हो सकते हैं. फिरकी का सिरा हरभजन के हाथों में होगा. आर आश्विन और पीयूष चावला भी टीम में जगह बनाने की कोशिश में हैं.

दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है हाथ जख्मी होने के कारण स्मिथ कल के मैच में नहीं होंगी और अब नए स्कीप जॉन बोथा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. बोथा के पास हाशिम अमला, एबी डि विलियर्स औऱ जेपी ड्यूमिनी का अनुभव होगा और साथ में डेविड मिलर का जवान उत्साह. युवा खिलाड़ी कोलिन इंगराम और हरफनमौला रोबिन पेटरसन भी ताजगी का अहसार करेंगे. दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में भावुक लम्हा भी जुड़ा होगा क्योंकि तेज गेंदबाज मखाया एन्टिनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मैच खेलने जा रहे हैं.

दोनों तरफ की टीमें इस तरह से हैं,

भारतः महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), मुरली विजय, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान,आशीष नेहरा, प्रवीन कुमार,मुनाफ पटेल, आर आश्विन, पीयूष चावला, एस श्रीसंत

दक्षिण अफ्रीकाः जॉन बोथा(कप्तान), हाशिम अमला, एबी डी विलियर्स, जीन पॉल ड्यूमिनी, कोलिन इंगराम, डेविड मिलर, मखाया एन्टिनी, वायने पारनेल, रॉबिन पेटरसन, रस्टी थेरॉन, लॉन्वाबो सोत्सबे

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें