1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टूट गया हीरो और होंडा का नाता

५ दिसम्बर २०१०

भारत में हीरो होंडा का नाम अब अलग होने जा रहा है. हीरो और होंडा दोनों कंपनियां अलग हो गई हैं. जापान की होंडा मोटर कंपनी ने हीरो से 26 साल पुराना नाता पूरी तरह तोड़ने का फैसला कर लिया है.

https://p.dw.com/p/QPrZ
तस्वीर: AP

जापान के बिजनेस अखबार निक्केई ने खबर दी है कि जापानी कंपनी होंडा मोटर्स ने हीरो होंडा में अपने सारे 26 फीसदी शेयरों को बेचने फैसला कर लिया है. शेयर्स हीरो कंपनी को ही बेचे जाएंगे जिसके प्रमोटर ब्रजमोहन मुंजाल हैं. इसके बदले में होंडा को 1.2 अरब डॉलर मिलेंगे.

निक्केई ने लिखा है कि होंडा और हीरो ग्रुप अपनी साझेदारी को खत्म करने के करार पर सहमत हो गए हैं. दोनों कंपनियां इस महीने के आखिर तक अपने अपने बोर्ड डायरेक्टर्स से इस समझौते के लिए आखिरी मंजूरी ले लेंगी.

दोनों कंपनियों का यह समझौता 1984 में हुआ था जिसके बाद हीरो होंडा नाम से संयुक्त कंपनी बनाई गई. अब होंडा कंपनी अगले साल मार्च के आखिर तक अपना सारा हिस्सा समेटकर निकल जाएगी. हालांकि तकनीकी मदद को लेकर 2004 में जो समझौता दोनों के बीच हुआ था वह तय तारीख यानी 2014 तक जारी रहेगा.

होंडा अब भारत में अपनी कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया पर ध्यान देना चाहती है जिसकी वह अकेली मालिक है. हीरो होंडा ने पिछले साल भारत में 45 लाख दोपहिया वाहन बेचे जो कि भारत के तेजी से बढ़ते बाजार का 48 फीसदी हिस्सा बनता है.

हीरो होंडा में दोनों कंपनियों के 26-26 फीसदी शेयर हैं और यह दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है. हालांकि बाजार में ऐसी खबरें आती रही हैं कि जबसे होंडा ग्रुप ने भारतीय बाजार में खुद का कारोबार करना शुरू किया तब से दोनों कंपनियों के बीच अनबन शुरू हो गई.

इस वक्त हीरो होंडा के भारत में तीन प्लांट हैं. हरियाणा के धारुरेहड़ा और गुड़गांव के अलावा वह उत्तराखंड के हरिद्वार में भी वाहन बनाती है. कंपनी चौथा प्लांट लगाने की भी तैयारी में है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें