1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टूनपुर का सुपरहीरो

१६ दिसम्बर २०१०

टूनपुर का हीरो के जरिए बहुत कुछ फिर से हो रहा है. अजय काजोल फिर साथ आ रहे हैं. दोनों ने फिर बच्चों के लिए फिल्म बनाई है. फिर से फिल्म में कार्टून कैरक्टर नजर आएंगे. लेकिन एक बात है जो इस फिल्म के जरिए पहली बार हो रही है.

https://p.dw.com/p/QclP
तस्वीर: AP
Flash-Galerie Toonpur ka Superhero 6
तस्वीर: Eros International

भारत की पहली 3डी एनिमेटेड फिल्म रिलीज होने को तैयार है. 24 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में होगी. पहली 3डी एनिमेटेड भारतीय फिल्म होने के अलावा भी कई खास बातें इसके साथ जुड़ी हैं.

Flash-Galerie Toonpur ka Superhero 1
तस्वीर: Eros International

टूनपुर का सुपरहीरो नाम की इस फिल्म में एक्टर और कार्टून एक दूसरे के साथ काम करते नजर आएंगे. और ऐसा पहली बार होगा कि प्रमुख कलाकार कार्टूनों के साथ इस तरह काम करेंगे.

Flash-Galerie Toonpur ka Superhero 3
तस्वीर: Eros International

फिल्म में अजय देवगन, काजोल, संजय मिश्रा, तनुजा और मुकशे तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अजय देवगन बॉलीवुड के एक एक्टर का किरदार निभा रहे हैं और उनका नाम है आदित्य देवगन.

Flash-Galerie Toonpur ka Superhero 4
तस्वीर: Eros International

फिल्म की कहानी में आदित्य देवगन एक हीरो है जो एक्शन खुद नहीं कर सकता बल्कि स्टंटमैन से कराता है. लेकिन उसके बच्चे चाहते हैं कि वह सुपरहीरो बने. अब आदित्य के सामने यह सवाल हमेशा खड़ा रहता है कि कैसे बच्चों का हीरो बना जाए. और एक दिन उसे रास्ता मिल जाता है.

Flash-Galerie Toonpur ka Superhero 5
तस्वीर: Eros International

दरअसल उसे एक टीवी शो में काम करने का मौका मिलता है. यह बच्चों का फेवरेट कार्टून शो है जहां देवटून (अच्छे किरदार) टूनासुरों (राक्षसों) से लड़ रहे हैं. अब आदित्य को देवटूनों के साथ मिलकर यह जंग जीतनी है.

Flash-Galerie Toonpur ka Superhero 7
तस्वीर: Eros International

अजय देवगन इससे पहले बच्चों के लिए राजू चाचा बना चुके हैं. उसमें एक गाना ऐसा था जिसमें कार्टून और एक्टर साथ साथ डांस करते हैं. लेकिन यहां तो पूरी की पूरी फिल्म में कार्टून और एक्टर साथ साथ दिखेंगे.

Flash-Galerie Toonpur ka Superhero 8
तस्वीर: Eros International

इस फिल्म को लिखा है रागी भटनागर ने और डायरेक्ट किया है किरीट खुराना ने. खुराना एक एनिमेटर हैं. उन्होंने 300 से ज्यादा शॉर्ट फिल्में और डॉक्युमेंट्री बनाई हैं. 12 साल के अपने एनिमेशन करियर के बाद वह फीचर फिल्म बनाने उतरे हैं.

Flash-Galerie Toonpur ka Superhero 9
तस्वीर: Eros International

फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक और रिषी रिच ने दिया है. इसमें सात गाने हैं.

Flash-Galerie Toonpur ka Superhero 10
तस्वीर: Eros International

हॉलीवुड में कार्टून और एक्टर के बीच गुंथी कहानी पर फिल्में बनती रही हैं. भारत में हाल ही में कई एनिमेटेड फिल्में बनीं हैं. लेकिन थ्रीडी में पहली बार एनिमेशन फिल्म आ रही है. इन फिल्मों के साथ बच्चों की फिल्मों का टैग जुड़ जाता है जिससे दर्शकों का दायरा सिमट जाता है. क्या टूनपुर का सुपरहीरो बड़ों को जीत पाएगा?