1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रैफिक से बचने के लिए हेलीकॉप्टर

२६ अप्रैल २०१३

दहाड़ता हेलीकॉप्टर नीचे उतरा और अंदर बैठा शख्स बाहर निकल कर मीटिंग के लिए चल दिया. हिंदी फिल्मों में खूब दिखने वाला ये सीन ब्राजील के साओ पाओलो में रईसों के लिए रोजमर्रा की बात बन गया है. केवल शौक है या कुछ और.

https://p.dw.com/p/18NtV
तस्वीर: nc-by-sa/Fernando Stankuns

मॉडल से बड़ी कारोबारी बनी कोजेटे गोम्स आठ कंपनियों की मालकिन हैं और उनके पास इतना वक्त नहीं होता कि साओ पाओलो के ट्रैफिक में इंतजार कर सकें, इसलिए वह उनके ऊपर से उड़ कर निकल जाती हैं. ब्राजील के कारोबारी राजधानी में 20 लाख लोगों का बसेरा है और करोड़पति उनके बीच अगर सड़कों पर फंस जाएं तो उनका कीमती वक्त बर्बाद होता है. ऐसे में वो हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. शहर में निजी हेलीकॉप्टरों के कई दस्ते तैयार हो गए हैं जो साओ पाओलो के आकाश में चक्कर लगाते रहते हैं.

समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में गोम्स ने कहा, "मेरे लिए हेलीकॉप्टर एक बेहद जरूरी जरिया है." गोम्स का हेलीकॉप्टर शहर की जाम गलियों के ऊपर से उड़ता उन्हें कॉम्पोस डे जॉर्डाओ ले जाता है. साओ पाओलो के उत्तर पूर्व में मौजूद इस माउंटेन रिसॉर्ट को यहां के अमीर 'ब्राजीलियाई स्विट्जरलैंड' कहते हैं. गोम्स ने बताया, "मैं इसे दैनिक कामों में इस्तेमाल करती हूं, मेरे काम, मेरी मीटिंग के लिए. इसने मेरी जिंदगी बहुत आसान कर दी है." साओ पाओलो में फिलहाल 420 हेलीकॉप्टर हैं और हेलीकॉप्टर पायलटों के ब्राजीलियाई एसोसिएशन के मुताबिक इससे ज्यादा हेलीकॉप्टर सिर्फ न्यूयॉर्क में हैं.

41 साल की गोम्स की कुल संपत्ति करीब 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. गोम्स साओ पाओलो के उन रईसों में शामिल हैं जिनके पास या तो खुद का हेलीकॉप्टर है या फिर वे 1300 डॉलर प्रति घंटे की दर से किराए पर ले सकते हैं. गोम्स पहले मॉडल थीं और अब उनकी आठ कंपनियां मॉडलिंग, इवेंट मैनेजमेंट और प्रोमोशनल मार्केटिंग के काम में जुटी हैं. गोम्स बताती हैं कि वो ब्राजील की उन चंद महिलाओं में हैं जिन्होंने अपने दम पर इतना बड़ा कारोबार खड़ा किया है. जनवरी में रीच वीमन नाम के एक रियलिटी शो में वो दिखीं थी और तब से ही वो सुर्खियों में हैं. यह शो ब्राजील के अमीर लोगों की चमचमाती जिंदगी की तस्वीर दिखाती है. उनका घूमना, उनकी लग्जरी कारें, गहने, शॉपिंग, शैंपेन और वो सब कुछ जो उनके जीवन का हिस्सा है और पैसे से खरीदा जा सकता है.

साओ पाओलो में हर रोज हेलीकॉप्टरों की कम से कम 500 उड़ानें होती हैं और यहां कुल 193 हेलीपोर्ट बने हुए हैं. सबसे बड़े हेलीपोर्ट हेलिसिसेड के पास करीब 80 हेलीकॉप्टर हैं जो या तो कंपनियों की हैं या फिर लोगों ने निजी जरूरतों के लिए रखी हैं. ब्राजीलियाई हेलीकॉप्टर पायलट एसोसिएशन की प्रवक्ता कैरोलिना डेनार्डी ने बताया, "ब्राजील में हेलीकॉप्टर का कारोबार पिछले कुछ सालों में 20 फीसदी की दर से बढ़ा है." यहां देश भर में करीब 1900 हेलीकॉप्टर हैं जिनमें 700 तो केवल साओ पाओलो राज्य में ही हैं. पिछले 3 सालों में औसतन हर साल 300 ऑपरेटर लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं.

साओ पाओलो शहर के ज्यादातर निवासियों को शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन रईस अपने विलाओं, रिसॉर्ट और दफ्तरों तक इन उड़नखटोलों में बैठ कर इठलाते हुए पहुंचते हैं. वेल्थ एक्स सिंगापुर की एक फर्म है जो लोगों की धन संपत्ति से जुड़े आंकड़े जुटाती है. फर्म की 2013 में प्रकाशित वेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल साओ पाओलो में 1880 लोग ऐसे थे जिनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ डॉलर या इससे ज्यादा थी. 2022 तक ऐसे लोगों की संख्या 4556 तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है और इससे अंदाजा हो जाता है कि संपदा से भरपूर ब्राजील अब समृद्धि की ओर कितनी तेजी से बढ़ रहा है.

एनआर/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें