1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्वेंटी20 में अब भी उलटफ़ेर के आसार

४ मई २०१०

अब यह स्पष्ट हो गया है कि वर्ल्ड कप में भाग ले रहे 12 देशों के अलावा एक 13वीं टीम भी मौजूद है. वह है मौसम.

https://p.dw.com/p/NE0I
इंगलैंड की टीम - कवायद जारी है.तस्वीर: AP

कल के दो मैचों में मौसम के ज़रिये जीत-हार, और साथ ही तालिकाओं में टीम के स्थान तय हुए. महेला जयवर्धने के शतक के बल पर श्रीलंका 173 रनों के साथ मज़बूत स्थिति में था, और ज़िम्बाब्वे की टीम पांच ओवरों में 1 विकेट खोकर सिर्फ़ 29 रन बना पाई, लेकिन ट्वेंटी20 का क्या भरोसा. हो सकता है कि पूरे 20 ओवर खेलने का मौक़ा मिलने पर तीन-चार ओवरों में ही वह कुछ कर दिखा पाती?

मेज़बान वेस्ट इंडीज़ और इंगलैंड के बीच मैच का नतीजा शायद उलटा होता. मौसम का हाल देखकर शायद वेस्ट इंडीज़ के कप्तान क्रिस गेल समझ चुके थे, कि आख़िर में डकवर्थ-लुइस मैदान में उतरेंगे. और वही हुआ. बारिश की वजह से इंगलैंड के 191 रनों के जवाब में वेस्ट इंडीज को 6 ओवरों में सिर्फ़ 60 रन बनाने थे. बारिश शुरू होने से पहले ही गेल और चंद्रपॉल ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 2.2 ओवरों में 30 रन बना चुके थे. हालांकि गेल आउट हो गए, लेकिन एक गेंद बाक़ी रहते ही वेस्ट इंडीज़ ने यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. भारत के बाद अब वह भी सुपर एट में शामिल हो चुका है.

ज़िम्बाब्वे पर जीत के साथ श्रीलंका की हालत थोड़ी बेहतर हो चुकी है. इस ग्रुप में तीसरा मैच न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच होगा. श्रीलंका को तीसरे स्थान पर धकेलने के लिए ज़िम्बाब्वे को काफ़ी बड़ी जीत हासिल करनी होगी, जिसकी उम्मीद कम ही दिखती है.

ग्रुप डी में तीसरा मैच इंगलैंड और आयरलैंड के बीच होगा, और जीतने वाली टीम वेस्ट इंडीज़ के साथ सुपर एट में होगी. यानी इंगलैंड के लिए थोड़े जोखिम की स्थिति बनी हुई है. लेकिन कल के मैच में इंगलैंड का 191 का स्कोर किसी एक खिलाड़ी के योगदान से नहीं बना. कप्तान कॉलिंगवूड के अलावा पांचों बल्लेबाज़ो के स्कोर 24 के उपर व स्ट्राइक रेट 120 से अधिक था. मॉर्गन ने 55 और राइट ने 45 रन बनाए.

टूर्नामेंट में इस बीच दो शतक लग चुके हैं. कहा जा रहा था कि पिच धीमी हैं, लेकिन लगता है कि बल्लेबाज़ मूड में हैं. देखा जाए, आतिशबाज़ी का सिलसिला जारी रहता है या नहीं.

रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: राम यादव