1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल बढ़िया'

१६ अप्रैल २०१०

वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि आईपीएल लीग ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बहुत अच्छी है. सहवाग ने इस बात को ग़लत बताया है कि टीम इंडिया के पास ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए वक़्त नहीं होगा.

https://p.dw.com/p/Mxwz
तस्वीर: AP

सहवाग ने इस आशंका को ख़ारिज किया कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में नुक़सान होगा क्योंकि टीम को अभ्यास के लिए समय नहीं मिलेगा. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फ़िलहाल आईपीएल में अलग अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं.

आईपीएल के मैच ख़त्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. सहवाग मानते हैं, "मैं इस बात से बहुत चिंतित नहीं हूं कि हम टूर्नामेंट की शुरुआत तक साथ में नहीं हैं. 25 अप्रैल तक आईपीएल में व्यस्त हैं और इसलिए हमें साथ में प्रैक्टिस करने के लिए समय नहीं मिलेगा. चार घंटे नेट प्रैक्टिस करने से अच्छा है कि हम टी20 मैच खेलें."

ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत वेस्ट इंडीज़ में 30 अप्रैल से हो रही है. सहवाग ने कहा कि ऐसा क़रीब क़रीब सभी देशों के साथ है. ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप के न्यूज़ लेटर में वीरेन्द्र सहवाग ने कहा,"यह सिर्फ़ भारतीय खिलाड़ियों की प्रैक्टिस की बात नहीं. दुनिया भर के खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं और इस तरह टूर्नामेंट शुरू होने के पहले अभ्यास भी कर रहे हैं."

2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ पहला टी20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था और सहवाग को पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया के लिए अच्छा मौक़ा है. "मुझे लगता है कि टीम इंडिया में यूसुफ़ पठान, युवराज सिंह, गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी मुख्य खिलाड़ी हैं. अगर आप दूसरी टीमों को देखें तो सभी टीमों में दो या तीन अच्छे खिलाड़ी हैं और अगर मैच के दिन वे अच्छा खेले तो वे मैच जीत सकते हैं."

2007 में फ़ाइनल में हारे पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंका को हरा कर टी20 वर्ल्ड कप जीता था और सहवाग को उम्मीद है कि एशियाई टीमें इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी. "मुझे लगता है कि गेम छोटा है और जैसा कि मैंने पहले कहा कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी टीम को हरा एक दिन में हरा सकता है.

उदाहरण के लिए पाकिस्तान में एक दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो ऑस्ट्रेलिया या फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम को अकेले हरा सकते हैं. ऐसे ही टीम इंडिया में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच जीतने या मैच का नतीजा बदलने का दम रखते हैं."

सहवाग ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि पिछले दो आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी20 में एशियाई टीमों का दबदबा रहा है और वे फ़ाइनल में पहुंची हैं. पहले वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया और फिर पिछले साल पाकिस्तान फ़ाइनल जीता. सहवाग ने उम्मीद जताई कि इस साल कम से कम एक एशियाई टीम फाइनल में पहुंच सकेगी.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़