1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की अति न करें: गिलक्रिस्ट

३ जून २०१०

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर रह चुके एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की अति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सीमा बनाई जानी चाहिए, जिसके अंदर ही ट्वेन्टी 20 क्रिकेट मैच कराए जाएं.

https://p.dw.com/p/NgLm
तस्वीर: AP

गिलक्रिस्ट ने चेतावनी दी कि जरूरत से ज्यादा ट्वेन्टी 20 क्रिकेट खेलने से इसकी साख खत्म हो सकती है और आईपीएल की वजह से टी 20 क्रिकेट नई जगह पहुंच गया है. गिलक्रिस्ट का कहना है कि यह तय किया जाना चाहिए कि खिलाड़ी और कितना बोझ ले सकते हैं.

खुद आईपीएल में खेल रहे 38 साल के विकेटकीपर और आतिशी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट कहते हैं कि मैचों की संख्या निर्धारित कर दी जानी चाहिए. उन्होंने इंडिपेंडेंट को दिए इंटरव्यू में कहा, "अगले साल आईपीएल और बड़ा हो जाएगा. आप आखिर कितना दूर जा सकते हैं. हमें इसको लेकर बेहद सतर्क और स्मार्ट रहने की जरूरत है. हमें इस पर नजर बनाए रखनी होगी."

पिछले वनडे वर्ल्ड कप 2007 में अपने बल्ले से हड़कंप मचा देने वाले गिलक्रिस्ट समझते हैं कि क्रिकेट उस सीमा के आस पास पहुंच चुका है. उनका कहना है, "मुझे लगता है कि हम सीमा के बेहद पास पहुंच गए हैं. लेकिन यह एक बेहद शानदार औजार हमें मिला है. हमें इसको बर्बाद नहीं करना चाहिए."

ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान रह चुके गिलक्रिस्ट मानते हैं कि वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हार का असर ऐशेज सीरीज पर नहीं पड़ेगा. इंग्लैंड को 2007 में ऐशेज में 5-0 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन पिछले महीने वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर पहली बार किसी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्जा किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे