1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"डरता था हैदर बन पाऊंगा या नहीं"

९ जुलाई २०१४

शाहिद कपूर की अब तक की सबसे उल्लेखनीय फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज की कमीने को माना जाता है. दोनों फिर आ रहे हैं एक साथ फिल्म हैदर लेकर, जिसमें शाहिद का अब तक का सबसे जुदा लुक है.

https://p.dw.com/p/1CYXj
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

इस फिल्म में आप शाहिद को दाढ़ी और गंजे सर के साथ देखेंगे. शाहिद मानते हैं कि कमीने उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म रही है. हालांकि उन्हें हैदर से भी उसी टक्कर की उम्मीदें है.

दिल में डर था

हैदर के ट्रेलर लॉन्च पर शाहिद कपूर ने कहा, "हैदर की खास बात यह थी कि इस किरदार को जब भी मैं पर्दे पर निभाने की कोशिश करता तो लगता कि मैं इस किरदार को निभा पाने में कामयाब हो पाउंगा या नहीं. विशाल सर के साथ मैंने काफी समय बिताया और उनसे मुझे इस किरदार को समझने में काफी मदद मिली."

उल्लेखनीय है कि विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही फिल्म हैदर की कहानी शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक हेमलेट पर आधारित है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं.

एक दूसरे की पसंद

2009 में आई निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने में शाहिद ने दोहरी भूमिका निभाई थी. इनमें से उनका एक किरदार तुतलाता था. इस फिल्म में शाहिद के काम की खूब तारीफ हुई और उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया था.

शाहिद कपूर ने कहा, "विशाल सर ने अपनी फिल्म कमीने में मुझे मेरे अब तक के करियर का सबसे बेहतरीन किरदार दिया है."

लगता है विशाल को भी शाहिद काफी पसंद हैं, तभी दोनों दोबारो एक साथ काम कर रहे हैं. शाहिद के अलावा हैदर में इरफान खान, केके मेनन और तब्बू जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं. यह फिल्म 02 अक्तूबर से दिखाई जाएगी.

रिपोर्टः समरा फातिमा (वार्ता)

संपादनः आभा मोंढे