1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डाक टिकट से गुस्सा

२० नवम्बर २०१३

परिकथाओं के सुपर स्टार हैरी पॉटर पर अमेरिका में डाक टिकट जारी कर दिया गया है. घाटे में चल रहा अमेरिकी डाक विभाग को लगता है कि लोग चश्मे वाले करामाती बालक की वजह से टिकटें खरीदेंगे. लोगों ने इस पर विरोध जताया है.

https://p.dw.com/p/1ALKg
तस्वीर: Reuters

एक हाथ में जादुई छड़ी और माथे पर बिजली का निशान. हैरी पॉटर की यही पहचान है. अमेरिकी डाक विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि जेके रॉलिंग के ऐतिहासिक काल्पनिक पात्र पर 20 सीमित डाक टिकट जारी किए गए हैं, जिनमें "दोस्त, हीरो, विलेन और दूसरी चीजों की दुनिया" सजी है.

हालांकि अमेरिकियों का एक तबका ऐसा है, जो इस डाक टिकट से खुश नहीं है. उसका कहना है कि हैरी पॉटर अमेरिकी नहीं है. रॉलिंग खुद स्कॉटलैंड की रहने वाली हैं, जबकि हैरी पॉटर की कहानी मूल रूप से इंग्लैंड और इसकी राजधानी लंदन के आस पास घूमती है.

लेकिन डाक टिकट जमा करने वालों के लिए यह बड़ी बात है. इसे फ्लोरिडा के यूनिवर्सल ओरलांडो रिसॉर्ट में जारी किया गया. इसकी बिक्री ऑनलाइन और कुछ चुने हुए डाक घरों में हो रही है. अमेरिकी डाक विभाग यूएसपीएस के प्रमुख मिकी बार्नेट ने कहा, "हैरी पॉटर के डाक टिकट सबको प्रेरणा देंगे."

Harry Potter Filmstill
हैरी पॉटर बने डैनियल रैडक्लिफतस्वीर: AP

यूएसपीएस का कहना है कि 30 सितंबर को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में उसे पांच अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. यह लगातार सातवां साल है, जब अमेरिकी डाक विभाग को नुकसान में जाना पड़ा है. हैरी पॉटर के फेसबुक पेज पर एक फैन ने लिखा, "मुझे पता है कि इस साल क्रिसमस में क्या होने वाला है." हैरी पॉटर पर फिल्मों की सीरीज बनाने वाली कंपनी वार्नर ब्रदर्स खुद फेसबुक के इस पेज को नियंत्रित करती है.

हालांकि कुछ डाक टिकट प्रेमी थोड़े निराश दिखे. अमेरिकी डाक टिकट संग्रह सोसाइटी के पूर्व प्रमुख जॉन हॉचनर ने कहा, "हैरी पॉटर अमेरिकी नहीं है. वह विदेशी है और वह पूरी तरह से बाजार की उपज है."

डाक टिकट प्रेमी और ब्लॉगर डॉन शिलिंग का कहना है, "रवैया ये होना चाहिए कि डाक टिकट कला और इतिहास के हिस्सा रहें. उन्हें बिकाऊ नहीं बनाना चाहिए." इस साल अश्वेत अधिकारों के लिए लड़ने वाली रोजा पार्क पर भी अमेरिका में डाक टिकट जारी किया गया है.

एजेए/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी