1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डींग मत मारो, सचिन से सीखो: मियांदाद

२४ जनवरी २०११

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीसीबी के डायरेक्टर जनरल जावेद मियांदाद ने अपने खिलाड़ियों को नसीहत दी है कि वह सचिन तेंदुलकर से सीख लें. मियांदाद ने कहा, लड़को शेखी बघारने के बजाए मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करो.

https://p.dw.com/p/101YC
तस्वीर: AP

मियांदाद ने इशारों में अपने कई खिलाड़ियों को खरी खरी सुनाई. उनके मुताबिक पाकिस्तान के कई क्रिकेटर दावा करते हैं कि अगर वो मैच खेलने उतरे तो गजब कर देंगे. ऐसा दावा करने वाले खिलाड़ियों से मियांदाद ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन खुद ही सब कुछ कह देता है. पीसीबी के डीजी मियांदाद ने कहा, ''दावा करने के बाद अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो पूरे देश को शर्मसार होना पड़ता है.''

वर्ल्ड कप से पहले टीम में जोश भरने की कोशिश करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी सिर्फ खेल पर ध्यान दें और हर मैच को गंभीरता से लें. उन्हें हमेशा यह बात याद रखनी चाहिए कि क्रिकेट मैदान पर खेला जाता है. खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेनी चाहिए. सचिन के बाद एक शतक मारते जा रहे हैं लेकिन वह अपने प्रदर्शन और उपलब्धियों को लेकर कभी डींगे नहीं मारते. वह वाकई में पेशेवर हैं और हमारे खिलाड़ी उनसे सीख सकते हैं.''

Javed Miandad ehemaliger Cricketspieler
क्रिकेट पर ध्यान देने की नसीहततस्वीर: AP

विश्व कप की शुरुआत में अब एक महीना भी नहीं बचा है. 19 फरवरी को पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. इतने बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले मियांदाद कप्तान शाहिद अफरीदी को भी नसीहत दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ''उन्हें ऐसे नहीं खेलना चाहिए जैसे वो खेल रहे हैं. उन्हें अपनी प्रतिभा का सही ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए. इमरान ने 1992 वर्ल्ड कप में टीम ऊपर उठाया. अफरीदी को भी ऐसा ही करना चाहिए. टी-20 चैंपियनशिप में अफरीदी ऐसा कर चुके हैं. जाहिर है उनमें ऐसा करने की प्रतिभा है.''

मियांदाद का मानना है कि पाकिस्तानी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है बशर्ते खिलाड़ी मैच और अनुशासन को लेकर गंभीर हों. फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में मियांदाद टीम में मेहनत, अनुशासन और गंभीरता की कमी देखते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी