1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डीडब्ल्यू का नया अंग्रेजी चैनल

२० जून २०१५

सीधे घटनास्थल से खबर, बेहतरीन जानकारी और नए स्टूडियो के साथ डीडब्ल्यू और भी ज्यादा दर्शकों तक पहुंचना चाहता है. साथ ही नए अंग्रेजी चैनल के लॉन्च पर डीडब्ल्यू लाया है एक नया स्लोगन.

https://p.dw.com/p/1Fk9v
तस्वीर: DW

सोमवार, 22 जून को नए अंग्रेजी चैनल की शुरुआत के साथ डीडब्ल्यू के लंबे इतिहास में एक और मील का पत्थर जुड़ जाएगा. डीडब्ल्यू के महानिदेशक पेटर लिमबुर्ग का कहना है, "डॉयचे वेले को दुनिया भर में जाना जाता है और निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के लिए सराहा जाता है. हम इस छवि को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं. हमारा मानना है कि लोगों की जर्मनी में काफी रुचि है. अपने नए चैनल के जरिए हम जर्मनी से और जानकारी की मांग को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएंगे"

"हैरान होंगे दर्शक"

अंग्रेजी में 24 घंटे चलने वाले चैनल में हर घंटे पर ताजा खबरें होंगी, जो मौजूदा कार्यक्रम को मजबूत करेंगी. चैनल के केंद्र में नए मुद्दे होंगे. डीडब्ल्यू न्यूज रूम के प्रमुख कार्स्टन फॉन नामेन का कहना है, "हम अफ्रीका और एशिया के इलाकों में अपनी पहचान को और मजबूत करना चाहते हैं." इसलिए डीडब्ल्यू ने अपने संवाददाताओं का नेटवर्क भी बढ़ाया है. मॉस्को, ब्रसेल्स और वॉशिंगटन के मौजूदा स्टूडियो के अलावा बैंगकॉक और काहिरा समेत अन्य जगहों से भी संवाददाता रिपोर्ट करेंगे. साथ ही लागोस और कीव में भी डीडब्ल्यू ने अपने नए ब्यूरो खोले हैं.

Peter Limbourg
महानिदेशक पेटर लिमबुर्गतस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Berg

कार्स्टन फॉन नामेन का कहना है कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका भविष्य में भी बड़ी भूमिका निभाते रहेंगे. लेकिन सबसे जरूरी है कि जोखिम लेने की हिम्मत जुटाई जाए, "हम अपने दर्शकों को हैरान कर देना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि वे कहें, वाह, इस बारे में तो मैं नहीं जानता था, एक बार फिर डीडब्ल्यू देखने का फायदा हुआ." नए सोशल मीडिया डेस्क और संवाददाताओं के नेटवर्क के जरिए डीडब्ल्यू इस लक्ष्य को हासिल करना चाहता है. फॉन नामेन कहते हैं, "अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में हमें सोशल मीडिया के क्षेत्र में और काम करने की जरूरत थी." अब ऐसा नहीं रहेगा, "हम दूसरे चैनलों से पहले नए विषय प्रस्तुत कर अपने दर्शकों का दिल जीतना चाहते हैं." दुनिया भर में सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड्स के बारे में डीडब्ल्यू के संपादक लाइव रिपोर्टिंग करेंगे.

बारह मीटर की न्यूज स्क्रीन

न्यूज स्टूडियो भी नए अंदाज में नजर आएगा. फरवरी में डीडब्ल्यू के संपादक वेड ऐडम्स ने छह अन्य साथियों के साथ मिल कर नए अंग्रेजी चैनल पर काम करना शुरू किया. पिछले दो महीने से वे बर्लिन में चैनल के लॉन्च के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. स्टूडियो का मुख्य आकर्षण है दो मीटर ऊंची, 12 मीटर लंबी और एक टन भारी हाई डेफिनिशन वीडियो स्क्रीन. ऐडम्स का कहना है, "इसके जरिए हम दर्शकों के लिए समाचार को ज्यादा दिलचस्प और जानकारी भरा बना पाएंगे." न्यूज ऐंकर अब स्टूडियो में ही फोटो, वीडियो और एनिमेटेड ग्राफिक्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Neue Studio des englischen Kanals der DW EINSCHRÄNKUNG BEACHTEN
नया टीवी स्टूडियोतस्वीर: DW

तारीफ और चुनौती

"मेड फॉर माइंड्स" डॉयचे वेले का नया स्लोगन है. पेटर लिमबुर्ग का कहना है, "हम इसके जरिए यह बताना चाहते हैं कि हमारे दर्शक खास किस्म के लोग हैं. यह हमारे दर्शकों के लिए तारीफ है और हमारे लिए चुनौती." साथ ही डॉयचे वेले 22 जून के बाद भी चारों भाषाओं में प्रसारण जारी रखेगा. अंग्रेजी चैनल के अलावा डीडब्ल्यू जर्मन, स्पेनिश और अरबी में भी प्रसारण करता है. इन सभी भाषाओं में दर्शक भविष्य में भी बेहतरीन पत्रकारिता की उम्मीद रख सकते हैं.