1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेयरडेविल्स ने रॉयल्स को 67 रन से रौंदा

१ अप्रैल २०१०

दिनेश कार्तिक और गौतम गंभीर की शानदार बल्लेबाज़ी और फिर गेंदबाज़ों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत डेल्ही डेयरडेविल्स ने राजस्थान को 67 रन से रौंद दिया. डेयरडेविल्स की टीम जीत के रास्ते पर लौट रही है और यह उसकी पांचवी जीत थी.

https://p.dw.com/p/MjcS
दिनेश कार्तिकतस्वीर: AP

दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए और 38 गेंदों में ही 69 रन बना डाले. गौतम गंभीर के साथ मिल कर कार्तिक ने 50 गेंदों में 79 रन जोड़े. गौतम गंभीर अपने अर्धशतक से चूके और 43 रन बना कर आउट हुए.

दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. राजस्थान रॉयल्स के सामने आसान लक्ष्य तो बिलकुल नहीं था क्योंकि उसे साढ़े नौ रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने थे.

Indian Premier League Südafrika
तस्वीर: AP

रॉयल्स की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो बड़े लक्ष्य का दबाव उस पर साफ़ झलक रहा था. 32 रन पर ही उसके 4 विकेट गिर चुके थे और 66 रन पर आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी. ओपनर माइकल लुम्ब बिना खाता खोले ही माहरूफ़ का शिकार बने तो फ़ैज़ फ़ैसल भी अपने नाम के आगे एक रन भी नहीं जोड़ पाए. झुनझुनवाला के भी सस्ते में रन आउट होने से टीम का स्कोर 4.1 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 32 रन था.

अधिकतर रन नमन ओझा के बल्ले से निकले जिन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया लेकिन जल्द ही उनका बल्ला भी ख़ामोश हो गया जब अमित मिश्रा ने उन्हें आउट कर दिया. यहीं से राजस्थान रॉयल्स के मैच जीतने की उम्मीदें धूमिल होने लगी थीं.

हालांकि यूसुफ़ पठान और एडम वोग्स ने पारी को संभालने की कोशिश ज़रूर की लेकिन जल्द ही वे भी पैवेलियन लौट गए. यूसुफ़ ने 24 रन बनाए जबकि वोग्स 15 रन बना कर आउट हुए.

राजस्थान की पूरी टीम 18वें ओवर में ही 121 रन पर ढेर हो गई. डेयरडेविल्स की ओर से अमित मिश्रा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिए. माहरूफ़ ने भी दो विकेट झटके.

माहरूफ़ को घायल डर्क नानेस के स्थान पर लाया गया था और उन्होंने अपने चयन को सही साबित किया. डेल्ही डेयरडेविल्स की यह लगातार तीसरी जीत थी और अब वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार