1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय को सेना ने घेरा

२६ अगस्त २०१७

सेना ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के सिरसा मुख्यालय को घेरा. राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद हुई हिंसा में अब तक 31 लोग मारे जा चुके हैं.

https://p.dw.com/p/2isPf
Indien Urteil gegen Guru: Dutzende Menschen sterben bei Krawallen in Panchkula
तस्वीर: Reuters/C. McNaughton

शुक्रवार को हुई भारी हिंसा के बाद सेना और दंगारोधी पुलिस शनिवार को सिरसा पहुंची. सेना और पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय बाहर से घेर लिया. घेराबंदी करने के बाद मुख्यालय के भीतर मौजूद लोगों से बाहर निकलने को कहा गया. लाउडस्पीकरों के जरिये अनाउंसमेंट किया गया. मीडिया रिपोर्टों को मुताबिक सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय के भीतर करीब एक लाख समर्थक मौजूद हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं. कुरुक्षेत्र में भी डेरा सच्चा सौदा के दो आश्रम सील कर दिये गए हैं.

वहीं दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा के कुछ शहरों में शनिवार सुबह सेना फ्लैग मार्च किया. शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार का दोषी करार दिये जाने के बाद हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कुछ जगहों पर हिंसा भड़क उठी. हरियाणा के पंचकुला शहर में भारी संख्या में पहुंचे राम रहीम के समर्थकों ने बसों, कारों और कुछ इमारतों को आग लगा दी. हिंसा में अब तक 31 लोग मारे जा चुके हैं. 29 लोग पंचकुला और डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय सिरसा में ही मारे गए.

हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में शुक्रवार शाम कर्फ्यू लगा दिया गया. हालांकि शनिवार सुबह हरियाणा के तीन जिलों में कर्फ्यू हटा दिया गया. कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई. लेकिन धारा 144 अभी भी लागू है. हरियाणा के पुलिस प्रमुख बीएस संधु के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कुछ घायलों को गंभीर चोटें आई हैं. ज्यादातर लोगों की मौत गोली लगने से हुई है. चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस ने पहले पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. लेकिन उपद्रवियों की भारी संख्या पुलिस बल पर भारी पड़ी.

भारी हिंसा और आगजनी के लिए हरियाणा सरकार की आलोचना हो रही है. सरकार हालात की गंभीरता समझने में पूरी तरह नाकाम हुई. इस बीच चंडीगढ़ से सटे पंचकुला के डीसीपी को निलंबित कर दिया गया है. 

ओएसजे/एनआर (पीटीआर्ई, एएफपी)