1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेविड कैमरन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने

१२ मई २०१०

ब्रिटेन में नई सरकार कंज़र्वेटिव पार्टी और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की होगी. टोरी नेता डेविड कैमरन नए प्रधानमंत्री होंगे और वित्त मंत्री जॉर्ज ओसबोर्न. ब्रिटेन में 13 साल बाद कंजर्वेटिव पार्टी सरकार बनाने जा रही है.

https://p.dw.com/p/NLeb
ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री डेविड कैमरनतस्वीर: AP

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरन के प्रधानमंत्री बनने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें फोन पर बात कर बधाई दी है. ब्रिटेन की नई सरकार कंजर्वेटिव्स और लिबरल डैमोक्रेट्स का गठबंधन होगी. डेविड कैमरन ने कहा कि उनकी पार्टी लिबरल डैमोक्रेट्स के साथ मिल कर पूर्ण गठबंधन बनाएगी. 13 साल बाद कंज़र्वेटिव पार्टी सत्ता में आई है.

Dokument des Buckingham Palace David Cameron
ब्रिटेन की महारानी का डेविड कैमरन को औपचारिक पत्रतस्वीर: AP

उप प्रधानमंत्री लिबरल डैमोक्रेटिक पार्टी के निक क्लेग होंगे. साथ ही कहा गया है कि कैबिनेट में लिबरल डैमोक्रेटिक पार्टी के पांच सांसद लिए जाएंगे. गठबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा दोनों पार्टियों के बीच बाद में होगी. हालांकि लिबरल डैमोक्रेट्स ने गठबंधन का स्वागत किया है.

नए वित्त मंत्री के तौर पर जॉर्ज ओसबोर्न और विदेश मंत्री के रूप में विलियम हेग के नाम पर मुहर लग गई है. मंगलवार देर शाम कंजर्वेटिव पार्टी और लिबरल डेमोक्रेट्स की बातचीत के दौरान गोर्डन ब्राउन क्वीन एलिज़ाबेथ से मिले और उन्हें अपना इस्तीफ़ा पेश किया. इसके बाद महारानी ने टोरी नेता डेविड कैमरन को सामने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.

कैमरन ने प्रस्ताव स्वीकार करते हुए कहा, "महारानी ने मुझे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और मैंने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है." प्रधानमंत्री के तौर पर अपने भाषण में उन्होंने सबसे पहले गोर्डन ब्राउन की राजनेता के रूप में प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने कहा, "लेबर पार्टी के सत्ता में 13 वर्षों के दौरान ब्रिटेन एक खुला देश बना और विदेश में इसकी छवि संवेदनशील देश के तौर पर बनी."

इस गठबंधन को ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि 70 साल बाद कोई गठबंधन सरकार ब्रिटेन में बनी है. साथ ही लिबरल डैमोक्रेटिक का सत्ता में आना ब्रिटेन की दो दलीय परंपरा में एकदम नया है. लिबरल डैमोक्रेटिक पार्टी के नेता निक क्लेग का कहना है कि इन चुनावों के साथ ब्रिटेन के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं.

NO FLASH Gordon Brown Rücktritt Mai 2010
10 डाउनिंग स्ट्रीट से ब्राउन की बाय बायतस्वीर: AP

कैमरन का कहना था कि ब्रिटेन के सबसे अच्छे दिन अभी आने हैं और विकास के लिए ज़रूरी है कि सब साथ मिल कर आगे बढ़ें. लेबर नेता गोर्डन ब्राउन ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देते हुए कहा, "देश के लिए काम करना गर्व की बात थी. मुझे ये काम पसंद था सम्मान, पद और टाइटल के लिए नहीं. मुझे ये सब वैसे भी पसंद नहीं." ब्राउन के इस्तीफ़े के साथ ही लेबर पार्टी के 13 साल की सत्ता समाप्त हुई. जून 2007 में टोनी ब्लेयर के इस्तीफे के बाद गोर्डन ब्राउन प्रधानमंत्री बने थे.

6 मई के आम चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी को सबसे ज़्यादा 306 सीटें मिली जबकि लेबर पार्टी को 258 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. लिबरल डैमोक्रेट्स के साथ मिल कर टोरी पार्टी को 363 सीटे संसद में मिलती हैं जो कि साफ बहुमत है. हालांकि दोनों पार्टियों की विचारधारा में काफी अंतर है लेकिन उन्होंने मिल कर स्थिर सरकार बनाने का वादा किया है जो आर्थिक अस्थिरता के दौर ब्रिटेन के लिए बहुत ज़रूरी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें