1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉनल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति

९ नवम्बर २०१६

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने देश को एकजुट करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो पूरे देश के राष्ट्रपति होंगे.

https://p.dw.com/p/2SO3k
USA Präsidentschaftswahl Donald Trump
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ngan

अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्हें इलेक्टोरल कॉलेज के 276 वोट प्राप्त हो चुके हैं जबकि जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत थी. ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को 218 वोट ही प्राप्त हुए हैं. लोकप्रिय वोटों के मामले में भी ट्रंप ने डेमोक्रैट उम्मीदवार क्लिंटन को पीछे छोड़ दिया. क्लिंटन को जहां 47.18 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं ट्रंप अब तक 48.07 प्रतिशत वोट हासिल कर चुके हैं.

अरबपति कारोबारी ट्रंप अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. अमेरिका में मुसलमानों के आने पर पाबंदी लगाने, महिलाओं के बारे में एक वीडियो में अश्लील बातें कहने और हिलेरी क्लिटंन पर छींटाकशी करने के लिए उनकी खूब आलोचना हुई. महिलाओं के बारे उनका वीडिया सामने आने के बारे कई लोग उनकी हार की भविष्यवाणियां करने लगे थे. लेकिन चुनाव नतीजे उनके पक्ष में गए.

उधर ट्रंप की संभावित जीत को देखते हुए एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसी ही आशंका यूरोपीय और अमेरिकी शेयर बाजारों को लेकर भी जताई जा रही है. जापान का निक्केई 5.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं हांगकांग के शेयर बाजार में 2.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई जबकि दक्षिण कोरिया में ये गिरावट 2.7 प्रतिशत रही.

एके/एमजे (डीपीए, एएफपी)

क्या नहीं कहते ट्रंप, देखिए