1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड की रिकॉर्ड जीत

३० सितम्बर २०१३

इस साल बुंडेसलीगा में शामिल होने वाली ब्राउनश्वाइग टीम के लिए इस हफ्ते भी जीत का सपना पूरा नहीं हुआ. लेकिन डॉर्टमुंड अब भी सबसे ऊपर बना हुआ है.

https://p.dw.com/p/19rkw
तस्वीर: Getty Images

आइनट्राख्त ब्राउनश्वाइग अपने ही मैदान पर श्टुटगार्ट से चार गोल से हार गया. तालिका में सबसे निचले स्थान पर चल रहे ब्राउनश्वाइग ने लीग के सातवें चरण में कम से कम एक प्वाइंट बनाने की काफी कोशिश की लेकिन अंत में दमदार श्टुटगार्ट से उसे मुंह की खानी पड़ी. श्टुटगार्ट के स्पोर्ट डायरेक्टर फ्रेडी बोबिच में खेल के बाद कहा, "4-0 सुनने से एकदम साफ जीत लगती है. लेकिन ब्राउमश्वाइग ने हमारे लिए काफी मुश्किलें खड़ी कीं."
करीब 23,000 दर्शकों के सामने हुए सामान्य से खेल में वेदात इबीसेविच ने श्टुटगार्ट को 40वें मिनट में बढ़त दिलाई. अलेक्सांड्रू मक्सीम ने 50वें मिनट में और इब्राइमा ट्राओरे ने 75वें मिनट में और मार्टिन हार्निक ने 86वें मिनट में गोल दागे. इस जीत के साथ श्टुटगार्ट तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है. ब्राउनश्वाइग एकमात्र अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे है. ब्राउनश्वाइग के फॉरवर्ड डॉमी कुम्बेला ने हार के बाद कहा, "हमने सारी कोशिश की और हमारे पास मौका भी था. फैंस के लिए यह बेहद कड़वा है."
हैम्बर्ग और फ्रैंकफर्ट का मैच 2-2 से बराबर रहा, लेकिन हैम्बर्ग के ट्रेनर के रूप में बैर्ट फान मार्विक के लिए पहला मैच एक अंक लेकर आया. अब कम से कम अगले रविवार तक हैम्बर्ग 15वें स्थान पर है. 50,700 दर्शकों के सामने योहानेस फ्लूम ने 31वें मिनट में और मार्को रूस ने 54वें मिनट में फ्रैंकफर्ट को दो-दो बार बढ़त दिलाई. पियर मिशेल लासोगा ने पहले हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में पहली बार हैम्बर्ग को बराबरी दिलाई, जबकि खेल खत्म होने के चार मिनट पहले मार्सेल यानसेन ने गोलकर हैम्बर्ग को निश्चित हार से बचा लिया.
इससे पहले तालिका में पहले नंबर पर डॉर्टमुंड है और उसके पास म्यूनिख जितने ही अंक हैं. लेकिन डॉर्टमुंड ने ज्यादा गोल किए हैं, जिसका उसे फायदा पहुंच रहा है. डॉर्टमुंड ने इस हफ्ते फ्राइबुर्ग को 5-0 के मात दी और सीजन की सबसे बड़ी जीत हासिल की. सात मैचों में 19 प्वाइंट के साथ उसने बुंडेसलीगा के इतिहास में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. सभी गोलों में शामिल रहे रोबर्ट लेवांडोव्स्की के अपने गोल की काफी तारीफ हुई है. उनके साथी खिलाड़ी मार्कुस रॉयस ने कहा, "यह बस विश्वस्तरीय था. बहुत कम खिलाड़ी हैं जो ऐसा करते हैं."
पेप गुआर्डियोला के म्यूनिख ने वोल्फ्सबुर्ग के खिलाफ सिर्फ 1-0 की जीत हासिल की, लेकिन घरेलू मैदान पर उसने लगातार 12वीं जीत पाई है और पिछले 32 मैचों से अविजित है. लेकिन वोल्फ्सबुर्ग के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं था.
इस बीच बायर लेवरकूजेन ने अपने को तीसरे नंबर पर स्थापित कर लिया है. उसने हनोवर को 2-0 से हराया और क्लब के लिए एक रिकॉर्ड बनाया. पहली बार उसने सात मैचों में छह में जीत हासिल की है. सामी हुपिया की टीम चोटी की टीमों से सिर्फ एक प्वाइंट पीछे है. मुख्य कोच हुपिया कहते हैं, "इस समय हम यह नहीं सोच रहे कि हम बायर्न या डॉर्टमुंड के कितने करीब हैं." चैंपियंस लीग में खेलने वाली टीमों में शाल्के को कोई जीत नहीं मिली.
एमजे/एजेए (डीपीए)

Fußball Bundesliga 7. Spieltag Hannover 96 Bayer Leverkusen
लेवरकूजेन बनाम हनोवरतस्वीर: imago/Sven Simon
Fußball Bundesliga 7. Spieltag Eintracht Braunschweig - VfB Stuttgart
श्टुटहार्ट बनाम ब्राउनश्वाइगतस्वीर: picture-alliance/dpa
इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी