1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रग्स के चक्कर में फंसे जर्मन सांसद

३ मार्च २०१६

पुलिस कंट्रोल में संदिग्ध अवैध ड्रग पकड़े जाने के बाद जर्मनी की ग्रीन पार्टी के वरिष्ठ सांसद फोल्कर बेक ने संसदीय दल के नेतृत्व से जुड़े पदों से इस्तीफा दे दिया है.

https://p.dw.com/p/1I5wT
Crystal Meth Droge Symbolbild
तस्वीर: Imago/Blickwinkel

55 वर्षीय फोल्कर बेक को, जो लंबे समय ग्रीन पार्टी के संसदीय दल के प्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं, पुलिस ने 0.6 ग्राम संदिग्ध अवैध ड्रग के साथ पकड़ा. यह जानकारी अभियोक्ता कार्यालय के प्रवक्ता ने जर्मनी के दैनिक 'बिल्ड' को दी. 'बिल्ड' का कहना है कि मंगलवार शाम सड़क पर हुई पुलिस जांच में फोल्कर बेक के पास मिला ड्रग क्रिस्टल मेथ था, लेकिन अधिकारियों ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

विभिन्न मुद्दों पर नियमित रूप से बयान भेजने वाले ग्रीन सांसद ने अपने छोटे से बयान में कहा, "मैं संसदीय दल के गृहनैतिक प्रवक्ता और जर्मन इस्राएली संसदीय मैत्री ग्रुप के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं." बेक ने संसद की अपनी सदस्यता नहीं छोड़ी है और कहा है कि उनके वकील उन पर लगाए जाने वाले आपराधिक आरोपों का जवाब देंगे. उन्होंने साथ ही कहा, "मैंने हमेशा उदारवादी ड्रग नीति का समर्थन किया है."

Erdogan in Köln Volker Beck
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन चांसलर कार्यालय के प्रमुख पेटर अल्टमायर ने संसदीय पदों से बेक के इस्तीफे की सराहना की है और ट्वीट किया है कि ड्रग से संबंधित नीति में उनके विचार ग्रीन पार्टी के सदस्यों से अलग हैं.

2014 में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी के एक सांसद मिषाएल हार्टमन ने भी खतरनाक कहे जा रहे ड्रग क्रिस्टल मेथ के साथ पकड़े जाने पर कई संसदीय पदों से इस्तीफा दे दिया था. वे खुफिया एजेंसियों का नियंत्रण करने वाले संसदीय दस में अपनी पार्टी के प्रतिनिधि भी थे.

ग्रीन पार्टी के अध्यक्ष चेम ओएजदेमिर ने आरोप लगने के बाद बेक के इस्तीफे का स्वागत किया है और कहा है, "बेक ने फौरन जिम्मेदारी ली है जो आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उचित है." ओएजदेमिर ने बेक के इस्तीफे को पार्टी के लिए नुकसान बताते हुए उम्मीद जताई कि मामले की जांच जल्द हो जाएगी.

एमजे/आईबी (डीपीए)