1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्राइवर ने सवारियों पर दागीं गोलियां, 6 की मौत

६ जुलाई २०१०

मिस्र की राजधानी काहिरा में एक बस ड्राइवर ने सवारियों पर गोलियां चला दीं. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं.

https://p.dw.com/p/OBeM
तस्वीर: AP

यह बस एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की थी. ड्राइवर कंपनी के 22 कर्मचारियों को काम पर ले जा रहा था. अचानक उसने बस रोकी और गोलियां चला दीं.

एक अधिकारी ने बताया कि अरब कॉन्ट्रैक्टर्स नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी की यह बस गीजा जा रही थी, जहां कंपनी का काम चल रहा है. रास्ते में काहिरा से करीब 20 किलोमीटर दक्षिण में मेनिएल शिहा नाम की जगह पर ड्राइवर ने बस रोकी और अपनी ऑटोमेटिक राइफल से लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

गोली लगने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 16 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया. हालांकि कुछ घायलों ने बताया कि काम पर हुए तबादले की वजह से वह ड्राइवर कुछ दिनों से तनाव में था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़