1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रोन से होम डिलिवरी

२ दिसम्बर २०१३

ड्रोन हमलों के बारे में आपने बहुत सुना होगा लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब इंटरनेट पर आर्डर की गई चीजें हवा में उड़ते हुए आप तक पहुचेंगी, ड्रोन उन्हें आपकी चौखट तक पहुंचाएगा.

https://p.dw.com/p/1ARf4
तस्वीर: amazon/picture-alliance/dpa

आप चाहते हैं कि अमेजन पर की गई खरीदारी आप तक आधे घंटे में पहुंचे? कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस को उम्मीद है कि जल्द ही वो मिनी ड्रोन का ऐसा बेड़ा तैयार कर लेंगे जिनसे ग्राहकों तक छोटे पैकेट आधे घंटे में पहुंचाए जा सकें.

अमेरिका की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन को इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अब अतिरिक्त सुरक्षा परीक्षण और संघीय स्वीकृति की जरूरत है. लेकिन बेजोस का अनुमान है कि अमेजन का 'प्राइम एयर' अगले चार से पांच साल में तैयार हो जाएगा और इस्तेमाल में लाया जा सकेगा. अमेरिकी न्यूज चैनल सीबीएस के शो '60 मिनट्स' में बेजोस ने कहा, "यह प्रभावी ढंग से ड्रोन ही हैं. लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं कि इनका इस्तेमाल सामान पहुंचाने के लिए न किया जा सके. मैं मानता हूं कि यह काल्‍पनिक विज्ञान है लेकिन ऐसा नहीं है. हम आधे घंटे में सामान पहुंचा सकते हैं. हम उन चीजों को रख सकते हैं जिनका वजन पांच पाउंड (2.3 किलोग्राम) तक हो, ये वजन सीमा हमारे 86 प्रतिशत उत्‍पादों को कवर करती है जिनकी हम डिलिवरी कर सकते हैं.''

कंपनी की वेबसाइट पर एक डेमो वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें में ड्रोन के नमूने को दिखाया गया है. ड्रोन का ढांचा एक फ्लैट स्क्रीन मॉनिटर जितना है. ड्रोन में छोटे हेलिकॉप्टर के 8 रोटर लगे हैं और यह चार लंबे पैरों पर खड़ा है. ड्रोन के निचले हिस्से में एक टोकरी लगी है जिसमें सामान को रखा जा सकता है. इसी टोकरी में रखा सामान ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.

Amazon Lieferdrohne
अमेजन का 'प्राइम एयर'तस्वीर: amazon/picture-alliance/dpa

मिनी ड्रोन इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होते हैं. यह 10 मील (16 किलोमीटर) के इलाके को कवर कर सकता है. शहरों में बसी घनी आबादी के लिहाज से से यह अहम है. लक्ष्य तक सामान पहुंचाने के लिए मशीनी परिंदा जीपीएस का सहारा लेता है. बेजोस कहते हैं, "यह पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा है.'' बेजोस दावा करते हैं कि यह सुरक्षित है और अतिरिक्त मोटर की वजह से ज्यादा समय हवा में रहेगा और जमीन पर गिरेगा नहीं. अमेजन का कहना है कि मिनी ड्रोन 'ऑक्‍टोकॉप्‍टर' जरूरी स्वीकृति मिलने के बाद से व्यावसायिक रूप से संचालन के लिए तैयार हो जाएगा. अगर अमेजन का यह प्रयोग सफल होता है तो यह तय मान लीजिए कि आने वाले समय में खरीदारी का चेहरा बदल जाएगा.

एए/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें