1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तिलमिलाए पोंटिंग पर 40 फीसदी जुर्माना

२७ दिसम्बर २०१०

मेलबर्न टेस्ट में हार की प्रबल संभावनाओं ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को तिलमिला दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोक पाने नाकाम रहे पोंटिंग अंपायर अलीम डार से भिड़ गए. जुर्माने के तौर पर 40 फीसदी मैच फीस काटी गई.

https://p.dw.com/p/zq8c
तस्वीर: picture alliance/empics

मैदान पर रिकी पोंटिंग ने दोनों अंपायरों के साथ बेहद गरम लहजे में बहस की. इस दौरान कंगारू कप्तान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन से भिड़ गए. दरअसल पीटरसन जब 49 रन पर खेल रहे थे तो रायन हैरिस ने उनके खिलाफ जोरदार अपील की. पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार ने इस कैच बिहाइंड की अपील को ठुकरा दिया. इस पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने पोंटिंग को रिव्यू सिस्टम की मदद लेने की सलाह दी. अलीम डार ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन पोंटिंग अंपायर पर गरम हो गए.

उन्होंने दूसरे अंपायर टोनी हिल से बहस शुरू कर दी. फिर पीटरसन को ताने सुनाने लगे. टीवी रिप्ले से पता चला कि हैरिस की गेंद पीटरसन के बल्ले से नहीं लगी थी. केपी तो नॉट आउट रहे लेकिन पोंटिंग की जुबान बंद नहीं हुई. असल में कंगारू टीम के लिए हताशा की बात यह भी है कि अब घरेलू दर्शक ही अपने खिलाड़ियों की हूटिंग करने लगे हैं. इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया अपने ही मैदान पर दवाब में आ गया है.

इसके बाद फिर एक और मौका आया. चायकाल के पहले मैट प्रायर मिचेल जॉनसन की गेंद पर कैच थमा बैठे और बिना अंपायर की ओर देखे पैवेलियन की तरफ बढ़ने लगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम विकेट गिराने की खुशी मना रही थी. तभी अलीम डार ने अप्रत्याशित फैसला करते हुए टीवी रिव्यू सिस्टम की मदद ली. रिप्ले में पता चला कि जॉनसन का पैर लाइन के काफी आगे निकला. इस आधार पर गेंद को नो बॉल करार दिया गया और डार ने प्रायर को वापस क्रीज पर बुलाया. सामान्यता अंपायर नो बॉल को लेकर टीवी रिप्ले की मदद नहीं लेते हैं.

इससे घटना ने पोंटिंग और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. पोंटिंग फिर डार से भिड़े. अलीम डार को मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन अंपायरों में गिना जाता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें