1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तीन अरब रुपये में बिका गुलाबी हीरा

१७ नवम्बर २०१०

दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजों में से एक गुलाबी हीरा मंगलवार को करीब 3 अरब रुपये में नीलाम हुआ. ब्रिटेन के मशहूर नीलामी घर सॉदबी ने ही इसका भी सौदा कराया. किसकी एक हीरे के लिए चुकाई गई यह अब तक की सबसे बड़ी रकम है.

https://p.dw.com/p/QArJ
हीरों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैंतस्वीर: AP

सॉदबी ने इस नीलामी से पहले 24.78 कैरेट के इस दुर्लभ हीरे की कीमत करीब 1 अरब 20 करोड़ रुपये से 1 अरब 70 करोड़ रुपये के बीच आंकी थी. लेकिन खरीदारों के बीच लगी होड़ ने इसकी कीमत दोगुनी से भी ज्यादा कर दी और यह करीब 3 अरब रुपये में बिका. सॉदबी ने बाद में बताया कि हीरा लंदन के एक मशहूर हीरा कारोबारी लॉरेंस ग्राफ ने खरीदा है.

यूरोप और मध्यपूर्व में सॉदबी के अंतरराष्ट्रीय ज्वैलरी विभाग के चेयरमैन डेविड बेनेट ने इस हीरे को सबसे शुद्ध हीरों में से एक करार दिया है. सॉदबी की नीलामी में आए करीब 500 लोगों की आंखों में चमक भर देने वाले इस हीरे की तरह के दुनिया में बस दो फीसदी हीरे ही मौजूद हैं. बाजार में यह आखिरी बार 60 साल पहले तब आया था जब अमेरिका के जौहरी हैरी विंस्टन ने अपने खजाने में से निकाल कर इसे बेच दिया. तभी से यह निजी खजाने में दबा रहा है.

बैनेट ने यह भी कहा कि इस हीरे को पहना जा सकता है और इसे तराशा भी बहुत खूबसूरती से गया है. इसकी आकृति लाजवाब है. बेनेट ने पत्रकारों को बताया कि गुलाबी हीरा भारत में मिला था और इसकी कीमत बाजार नहीं बल्कि इसे जमा करने वाले लोग तय करते हैं.

मंगलवार को सॉदबी के नीलामी घर में कुछ और भी खास चीजें नीलाम हुईं. इनमें फोर्ड मोटर कंपनी शुरू करने वाले हेनरी फोर्ड के पोते हेनरी फोर्ड द्वितीय की पत्नी क्रिस्टीना फोर्ड के गहने भी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें