1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तीन महीने विला में रहेंगी प्रियंका

२८ जनवरी २०१५

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा तीन महीने तक महल में रहने जा रही हैं. वे एक अमेरिकी टीवी शो में काम करने जा रही हैं जिसके लिए वह तीन महीने तक लॉस एंजिलस में एक महलनुमा घर में रहेंगी.

https://p.dw.com/p/1ERxL
तस्वीर: Getty Images/AFP

टीवी शो की लंबी शूटिंग के कारण शो के प्रोड्यूसर ने उन्हें तीन महीने के लिए लॉस एंजिलस में ही शानदार घर दिया है. शो के निर्माता ने प्रियंका के लिए एक खूबसूरत विला बुक किया है जहां प्रियंका अपनी टीम के साथ तीन महीने तक रहेंगी. शो निर्माता ने इस शानदार घर का इंटीरियर प्रियंका की पसंद और नापसंद को ध्यान में रखते हुए डिजायन कराया है.

घर में एक सुंदर सा मंदिर भी बनाया गया है जहां प्रियंका रोज पूजा कर सकेंगी. प्रियंका मुंबई वाले घर की ही तरह अपने नए घर में भी अपनी और फैमिली की तस्वीरें लगाएंगी. इंटीरियर डिजाइनर को प्रियंका की पसंद के बारे में पहले ही बताया जा चुका है.

अमेरिकी टीवी शो में काम करने के अलावा बॉलीवुड की देसी गर्ल सिंघम स्टार अजय देवगन के साथ दस वर्ष के बाद काम करने जा रही हैं. जानेमाने फिल्मकार प्रकाश झा अपनी सुपरहिट फिल्म गंगाजल का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. वे इस बार अपनी फिल्म महिला पात्र को केंद्र में रखकर बना रहे हैं. फिल्म का निर्माण प्रकाश झा और अजय देवगन एक साथ मिलकर कर रहे हैं.

इस फिल्म में अजय देवगन अभिनेता नहीं बल्कि निर्माता के तौर पर काम करेंगे. फिर भी दस साल बाद प्रियंका अजय देवगन के साथ काम करेंगी. इसके पहले उन्होंने वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ब्लैकमेल में अजय देवगन के साथ काम किया था.

गंगाजल के सीक्वल में प्रियंका एक महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई दे सकती हैं. इस फिल्म में महिला पुलिस ऑफिसर राजनीतिक शक्तियों से टक्कर लेगी. फिल्म की कहानी में मौजूदा भारत की कुछ चर्चित घटनाओं को भी दिखाया जाएगा. चर्चा है कि उत्तर प्रदेश में रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करके सुर्खियों में आई आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल से जुड़े असली प्रसंग स्क्रिप्ट में रखे गए हैं.

प्रकाश झा ने अजय देवगन को लेकर 2003 में गंगाजल बनायी थी. बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन ने पुलिस अधीक्षक की भूमिका निभाई जो प्रांत में फैले अपराध को समाप्त कर देता है.

एमजे/आईबी (वार्ता)