1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने फेटल

२५ नवम्बर २०१२

हादसों से भरी रेस में किसी तरह टूटी फूटी गाड़ी दौड़ा कर जर्मनी के सेबास्टियान फेटल ने लगातार तीसरी बार फॉर्मूला वन चैपियनशिप जीती. 25 साल के फेटल चैंपियनशिप की हैट्रिक बनाने वाले सबसे युवा ड्राइवर भी बने.

https://p.dw.com/p/16pfR
तस्वीर: Reuters

ब्राजील में हुई साल की आखिरी ग्रां प्री में फेटल चैंपियनशिप गंवाते गंवाते बचे. बारिश से प्रभावित रेस में फेटल छठे स्थान पर रहे. चैंपियनशिप में उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे स्पेन के फर्नांडो ओलोंसो रेस में दूसरे स्थान पर रहे. लेकिन इसके बावजूद ओलोंसो चैंपियनशिप की रेस में फेटल से सिर्फ तीन अंक पीछे रह गए. इस साल हुई बीस रेसों के बाद फेटल के 281 अंक थे और ओलोंसो के 278.

ब्राजील की रेस हादसों से भरी रही. पहले लैप (चक्कर) में फेटल की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई. हादसे के बाद फेटल सबसे पीछे हो गए. रेडबुल टीम ने अपने ड्राइवर फेटल को बताया कि गाड़ी को रिपेयर नहीं किया जा सकता है लेकिन रेस पूरी की जा सकती है. युवा जर्मन ड्राइवर ने रेस पूरी करने का फैसला किया.

Formel 1 Großer Preis von Brasilien
टक्कर से घूमी फेटल की गाड़ीतस्वीर: Getty Images

हालांकि चैंपियनशिप जीतने के लिए उन्हें काफी हद तक किस्मत के भरोसे बैठना पड़ा. फेटल को ये दुआ करनी थी कि फरारी के फर्नांडो ओलोंसो पहले स्थान पर न आएं. साथ ही उन्हें किसी न किसी तरह अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ी के जरिए रेस पूरी करनी थी और सातवें स्थान से नीचे नहीं आना था. ओलोंसो ने पहले नंबर पर आने के लिए बहुत जोर लगाया लेकिन जेसन बटन ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. वहीं भाग्य ने लंबे वक्त बाद इस बार फेटल का साथ दिया. ओलोंसो दूसरे नबंर पर रहे और फेटल छठे पर. सत्र की आखिरी रेस के विजेता मैक्लारेन के ब्रिटिश ड्राइवर जेसन बटन रहे. पोल पोजिशन पर रहे बटन के ब्रिटिश और मैक्लारेन साथी लुईस हैमिल्टन रेस पूरी नहीं कर सके.

Formel 1 Großer Preis von Brasilien
फेटल की क्षतिग्रस्त कारतस्वीर: Antonio Scorza/AFP/Getty Images

जर्मनी के मिषाएल शूमाखर और अर्जेंटीना के जुआन मानुएल फान्गिओ के बाद फेटल फॉर्मूला वन के इतिहास में तीसरे ऐसे ड्राइवर हैं जिन्होंने लगतार तीन बार चैंपियनशिप जीती है. ब्राजील की इस रेस के साथ ही इस साल का फॉर्मूला वन सत्र खत्म हो गया है. इस रेस को सात बार वर्ल्ड चैंपियन रहे मिषाएल शूमाखर के संन्यास के लिए भी याद किया जाएगा. शूमी ने रविवार को फॉर्मूला वन को अलविदा कह दिया.

ओएसजे/एएम (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें