1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेंदुए को मारकर खा गया बाघ

२८ नवम्बर २०१६

बाघ, तेंदुए को मारकर खा जाता है. भारत के नेशनल पार्क में हुए खूनी संघर्ष के बाद यह बात दुनिया को पता चली.

https://p.dw.com/p/2TM2c
Symbolbild Sumatra-Tiger
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Fabi

 

शरीर पर काले धब्बे वाला तेंदुआ बेहद शातिर और चपल शिकारी माना जाता है. पेड़ पर आराम से चढ़ने की वजह से वह सुरक्षित भी रहता है. लेकिन उसी इलाके में ताकतवर और फुर्तीला बाघ भी हो तो, तेंदुए को बेहद सावधान रहना पड़ता है. कुछ साल पहले भारत के रणथम्भौर नेशनल पार्क में पहली बार इन दोनों बड़ी बिल्लियों का संघर्ष देखा गया.

वन्य जीव विशेषज्ञ उस वक्त हैरान रह गए जब बाघ ने तेंदुए को मारा और फिर उसे खाना शुरू कर दिया. यह पहला मौका था जब दुनिया को पता चला कि बाघ तेंदुए को खा जाता है.​​​​​​​

इसके बाद भी बाघ और तेंदुए के संघर्ष के कुछ और वीडियो आए. यह वीडियो भारत के सरिस्का टाइगर रिजर्व का है. बाघों के लिए मशहूर सरिस्का में तेंदुए का सामना एक बाघ से हो गया. संघर्ष कुछ ही सेकेंड चला. बाघ की ताकत के आगे तेंदुआ दम तोड़ बैठा.

असल में जंगल में शिकार सीमित होने की वजह से बाघ अपने इलाके में दूसरे शिकारी को बर्दाश्त नहीं करता है. लेकिन पेड़ पर चढ़ने में कुशलता की वजह से तेंदुआ भी उसी इलाके में सक्रिय रहता है और मौका मिलने पर छोटे जानवरों को अपना शिकार बनाता है. तेंदुआ, बाघ से दूरी बनाने की हर मुमकिन कोशिश करता है लेकिन अगर सामना हो ही जाए तो फिर उसके पास कोई मौका नहीं बचता.

(अगर सामना हो जाए तो कैसे बचें इन जानवरों से)