1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेल के बाद अब रासायनिक पदार्थों का खतरा

१० मई २०१०

मेक्सिको की खाड़ी में बहते तेल को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे रासायनिक पदार्थों से पर्यावरण के लिए एक नया खतरा सामने आ रहा है.

https://p.dw.com/p/NKGR
तेल को बांधने की कोशिशतस्वीर: AP

अभी तक तेल के रिसाव को रोका नहीं जा सका है. समुद्रतल पर बहते तेल को नष्ट करने के लिए अब तक तीन लाख 25 हज़ार गैलन के बराबर रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किया जा चुका है. अभी और पांच लाख गैलन से अधिक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. हर रोज़ पांच हज़ार बैरल तेल बह रहा है, जो दो लाख दस हज़ार गैलन के बराबर है.

लेकिन इस इलाके में मछली पकड़ने वाले मछुआरों का कहना है कि समुद्र के प्राणीजगत पर इन रासायनिक पदार्थों का तेल जितना ही घातक प्रभाव पड़ रहा है. वैज्ञानिकों की ओर से भी चेतावनी दी गई है कि पर्यावरण पर इनका दीर्घकालीन प्रभाव अभी आंका नहीं जा सकता है. कोरेक्सिट नामक इस रासायनिक पदार्थ के निर्माता नैलक संस्थान का कहना है कि यह एक कम ख़तरनाक रासायनिक पदार्थ है, जिससे चमड़ी पर जलन तो हो सकती है, लेकिन कैंसर होने की संभावना नहीं है. लेकिन लुइसियाना के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वे इसके इस्तेमाल से अत्यंत चिंतित हैं. उन्होंने तेल कंपनी बीपी से सूचना मांगी है कि इनका लोगों, जल, हवा तथा प्राणी व जीवजगत पर क्या प्रभाव पड़ सकता है. लुइसियाना के मछुआरों के संघ के अध्यक्ष जार्ज बारासिच ने शिकायत की है कि इस सिलसिले में महत्वपूर्ण जानकारियां छिपाई जा रही हैं.

Golf von Mexiko Öl Pest Vögel
तस्वीर: AP

मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस में बीपी के अमेरिकी प्रधान सहित महत्वपूर्ण अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा गृहमंत्री केन सालाज़ार को सेनेट की उर्जा व प्राकृतिक संसाधन समिति के सामने उपस्थित होना पड़ेगा, जहां समुद्र से तेल निकालने के सवाल से जुड़ी समस्याओं पर विचार किया जाएगा.

तेल के मुख्य रिसाव स्थल पर कंक्रीट व स्टील से बने 98 टन भारी एक ढक्कन को उतारा गया है. लेकिन अभी तक उसे जोड़कर तेल के रिसाव को बंद करना संभव नहीं हुआ है. इस समय तीन स्तरों पर इस समस्या से निपटने की कोशिश की जा रही है. रिसाव को बंद करने के अलावा अब तक बहे तेल को बांधने व नष्ट करने की कोशिश की जा रही है, और साथ ही, तट पर झाड़ियां जमा कर वहां पहुंचने वाले तेल को जमा कर वहां से हटाया जा रहा है. कोई निश्चित स्ट्रैटेजी न होने के कारण बीपी ने सभी विशेषज्ञों से मदद की अपील की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: महेश झा