1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेल रिसाव मामले में जिम्मेदारी ओबामा ने ली

२८ मई २०१०

मैक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इसकी पूरी जवाबदेही उनकी है. बीपी कंपनी ने रिसाव को रोकने के लिए टॉप किल अभियान शुरू किया है. अभियान को सही दिशा में बताया है.

https://p.dw.com/p/Nb1h
तस्वीर: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस आलोचना का खंडन किया है कि अमेरिकी सरकार ने तेल रिसाव मामले में धीमी कार्रवाई की है. राष्ट्रपति ओबामा ने पत्रकारों को संबोधन में कहा, "इसी के बारे में सोचता हुआ मैं हर सुबह उठता हूं और सोता भी इसी विचार के साथ हूं. मेरा काम है इस रिसाव को पूरी तरह से रोकना. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं."

Kampf gegen Ölpest BP versucht Öl Leck zu schließen
तस्वीर: AP

बराक ओबामा ने धीमी कार्रवाई की आलोचना को खारिज करते हुए कहा, "अगर कोई संदेह है तो अमेरिकी जनता को यह मालूम हो कि जिस समय ये दुर्घटना हुई तब से अब तक संघीय सरकार ही इस मामले में आगे बढ़कर कार्रवाई कर रही है."

मैक्सिको की खाड़ी में ऑयल प्लेटफॉर्म दुर्घटना में 11 लोग मारे गए और तेल निकालने वाले उपकरण में छेद हो जाने के कारण कई लाख बैरल तेल समुद्र में बह चुका है और पर्यावरण और समुद्री जीवन और तटीय जीवन के लिए खतरा बन गया है.

इंजीनियरों और वैज्ञानिकों के लिए चुनौती बने इस रिसाव को रोकने के लिए ओबामा की 11 साल की बेटी भी उन पर दबाव डाल रही है. "आप जानते हैं आज सुबह जब मैं शेव कर रहा था तो मलाया ने मेरे बाथरूम का दरवाज़ा खटखटाया और झांक कर पूछा कि पापा अब तक रिसाव वाला छेद बंद किया या नहीं."

गुरुवार से ब्रिटिश पेट्रोलियम कंपनी ने पानी की सतह से नीचे हो रहे इस रिसाव को रोकने के लिए अभियान शुरू किया है. तेल कुएं की मालिक कंपनी बीपी ने कहा है कि टॉप किल अभियान के नतीजे सामने आने में कम से कम 24 से 48 घंटे लगेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस रिसाव को 'दुखद' बताया है और इसे ऊर्जा नीति पर पुनर्विचार के लिए अलार्म बताया है. साथ ही उन्होंने समुद्र में तेल के खनन पर एकतरफा रोक को अगले छह महीने बढ़ा दिया है क्योंकि एक आयोग इस दुर्घटना की जांच कर रहा है. 1989 में अमेरिका में इसी तरह की दुर्घटना हुई थी. लेकिन मैक्सिको की खाड़ी में तेल का रिसाव और उसके परिणाम उस दुर्घटना से कहीं अधिक हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़