1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दंतेवाड़ा कांड में छह नक्सली गिरफ्तार

२४ मई २०१०

पिछले महीने दंतेवाड़ा में 76 सुरक्षाकर्मियों की हत्या के सिलसिले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें स्वयंभू नक्सली कमांडर बारसा लखमा भी शामिल है. पुलिस इन गिरफ्तारियों को बड़ी कामयाबी मान रही है.

https://p.dw.com/p/NVnk
पिछले दिनों एक बस को भी नक्सलियों ने बनाया निशानातस्वीर: AP

सोमवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा़ जिले में एसपी अमरेश मिश्रा ने बताया, "दो अलग अलग घटनाओं में हमने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें लखमा भी शामिल हैं. यह गिरफ्तारियां कल रात चिंतलनार से चार किलोमीटर दूर की गईं."

बताया जाता है कि ये छह नक्सली 6 अप्रैल को सीआरपीएफ के 75 जवानों और एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या में शामिल थे. पूछताछ में लखमा ने बताया कि सीआरपीएफ की 62वीं बटालियन के डिप्टी कमांडर का वायरलैस सेट मिलने के बाद नक्सली सीआरपीएफ की गतिविधियों पर नजदीक से नजर रख रहे थे.

मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में ओयम हिडमा, पोडियामी हिडमा, कावासी बुद्रा, ओया गंगा और दुरा जोगा शामिल हैं. उन्हें तारमेतला से चार किलोमीटर दूर मिनपा गांव से गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों ने बताया कि 5 अप्रैल को सुरक्षा बलों के "पिकनिक" समेत सभी गतिविधियों पर वे नजर रखे हुए थे. इसी पिकनिक के दौरान डिप्टी कमांडर का वायरलैस सेट खोया था.

नक्सलियों के मुताबिक सीआरपीएफ की कंपनी को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह पूरे एक दिन एक ही जगह पर रुके. हमले का फैसला उस वक्त किया जब 6 अप्रैल को सुबह तीन बजे के आसपास वायरलैस सेट बजा जिसमें सुरक्षाकर्मियों से खोया हुआ वायरलैस सेट तलाशने को कहा गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य